लखनऊ : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और फरहान अख्तर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी को बढावा देने को प्रचार करने का आरोप लगाया गया है. आपको बता दें कि दोनों अभिनेता ऑनलॉइन शापिंग कंपनी का एड करते हैं. पुलिस सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार लखनऊ के केशवनगर इलाके के रहने वाले वकील रजत बंसल ने 19 सितंबर को मडियाव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है.
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि बंसल ने ‘askmebazaar.com’ के निदेशकों और सीईओ तक के सभी लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है. बंसल ने दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया है कि उन्होंने ‘askmebazaar.com’ से 23 अगस्त को 40 इंच का एक एलईडी टीवी बुक करवाया था. उन्होंने टीवी के लिए ऑनलाइन ही 29,999 का पेमेंट भी कंपनी को कर दिया था.
कंपनी के शर्त के अनुसार 10 दिन के अंदर ही टीवी उनके घर पहुंच जाना था. लेकिन जब डिलीवरी नहीं हुई तो उन्होंने कंपनी ने कस्टमर केयर से बात की कई अफसरों से भी बात की इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
रजत बंसल का कहना है कि,’ फरहान अख्तर और रणबीर कपूर जैसे सेलीब्रिटी इस कंपनी का प्रचार करते है जिससे लोग उनकी जाल में फंस जाते हैं. यह कंपनी लोगों को बिल तो थमा देती है लेकिन सामानों की डिलीवरी सही समय पर नहीं करती.’ फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है.