संवाददाता :सीवान पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन से जुड़े तेजाब हत्याकांड में बचाव पक्ष के अधिवक्ता की बहस चल रही है.मंगलवार को मुकदमे में शामिल सह अभियुक्त राजकुमार साह के अधिवक्ता विशेष न्यायालय में अपने मुवक्किल के पक्ष में बहस करेंगे.
चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के मंडल कारा में लगने वाले विशेष कोर्ट में पूर्व में शहाबुद्दीन के पक्ष में उनके अधिवक्ता अपना बहस प्रस्तुत कर चुके हैं.
इसके बाद अब सह अभियुक्त राजकुमार साह के पक्ष में अधिवक्ता रामेश्वर सिंह अपनी दलीलें पेश करेंगे.ऐसे में मुकदमे के पक्ष व विपक्ष से जुड़े लोगों की कोर्ट में चल रही सुनवाई पर नजर गड़ी हुई है. लोगों को उम्मीद है कि मुकदमे में फैसला जल्द ही आयेगा.