विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए प्रशासन ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पांच अलग-अलग प्राथमिकीयां दर्ज की. वहीं शहर के कई जगहों पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं.
जहां नित्य दिन वाहनों की सघन जांच की जा रही है. परिवहन विभाग ने कई वाहनों को जब्त कर पांच लाख अस्सी हजार दो सौ रुपये का जुर्माना वसूला है. वहीं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस विभाग को भी वाहनों की धर-पकड़ का अधिकार परिवहन विभाग द्वारा सौंपा गया है.
वाहनों की धर-पकड़ संबंधित थाने के थानेदार, इंस्पेक्टर या एसडीपीओ स्तर के अधिकारी करेंगे. पुलिस विभाग ने भी अब तक 2 लाख 23 हजार पांच रुपये जुर्माने की राशि वसूली है.