संवाददाता : गोपालगंज जिले में कुरबानी के त्योहार बकरीद को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी है. त्योहार को लेकर 186 संवेदनशील स्थलों का चयन किया गया.
इन स्थलों पर दंडाधिकारी और मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसके साथ ही दोनों अनुमंडल कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. त्योहार को लेकर किसी भी तरह की सूचना नियंत्रण कक्ष में दी जा सकती है.
नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा. सदर अनुमंडल में 104 संवेदनशील स्थल का चयन किया गया है, जबकि हथुआ में 82 स्थल संवेदनशील घोषित किये गये हैं. इन स्थलों पर कुल 1110 पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी और मजिस्ट्रेट 24 सितंबर की शाम चार बजे से 26 सितंबर की शाम चार बजे तक तैनात रहेंगे.
इन अधिकारियों को प्रतिदिन खैरियत प्रतिवेदन की रिपोर्ट नियंत्रण कक्ष को देनी है. नियंत्रण कक्ष में तीन सिफ्टों में अधिकारी तैनात होंगे. अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह, एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव और उपविकास आयुक्त जीउत सिंह नियंत्रण कक्ष की मॉनीटरिंग करेंगे.
पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने त्योहार के मद्देनजर सभी थानों को वाहन जांच और गश्ती करने का निर्देश दिया है.बंद रहेंगी शराब की दुकानें : बकरीद को लेकर शराब की लाइसेंसी दुकानें बंद रहेंगी.
जिला प्रशासन ने सभी शराब की दुकानों को नोटिस जारी किया है. बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर यह आदेश जारी किया गया है. बकरीद के दिन अगर कोई शराब की दुकान खुली पायी गयी, तो संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.