11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍या हरभजन के लिए आखिरी मौका है दक्षिण अफ्रीका दौरा ?

नयी दिल्‍ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. भारतीय क्रिकेट में टर्बनेटर के नाम से मशहूर लेग स्पिनर हरभजन सिंह को अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया है. हालांकि उन्‍हें एक बार फिर से वनडे श्रृंखला के […]

नयी दिल्‍ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. भारतीय क्रिकेट में टर्बनेटर के नाम से मशहूर लेग स्पिनर हरभजन सिंह को अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया है. हालांकि उन्‍हें एक बार फिर से वनडे श्रृंखला के लिए नजरअंदाज कर दिया गया है.

पिछले कुछ सालों से उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट आया है. लचर प्रदर्शन के कारण भज्‍जी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा और उन्‍हें विश्व कप 2015 टीम से बाहर होना पड़ा. आईपीएल 2015 में शानदार प्रदर्शन दिखाकर भज्‍जी ने फिर से भारतीय टीम में वापसी की. उन्‍हें बांग्‍लादेश दौरे पर भारतीय टेस्‍ट टीम में शामिल किया गया. बांग्‍लादेश में भज्‍जी का प्रदर्शन संतोषजनक रहा. इसके बाद उन्‍हें जिंबाब्‍वे दौरे परटीम में एक बार फिर शामिल किया गया. जिंबाब्‍वे में भी भज्‍जी ने अच्‍छा प्रदर्शन दिखाया था.

श्रीलंका दौरे पर भज्‍जी को केवल एक टेस्‍ट मैच में मौका दिया गया. जिसमें उन्‍हें दो इनिंग में उन्‍हें मात्र एक विकेट मिले. कुल मिलाकर हरभजन सिंह के पिछले तीन दौरे में बहुत अच्‍छा नहीं तो बहुत खराब भी नहीं रहा है. उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट के चयन समिति ने उन्‍हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 के लिए मौका दिया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब दो अक्‍टूबर से टीम इंडिया अपने टी-20 श्रृंखला की शुरुआत करेगी तो सबकी नजरें हरभजन सिंह पर होगी. भज्‍जी के लिए यह श्रृंखला करो या मरो के रूप में देखा जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका दौरा ही उनके कैरियर की दिशा तय करेगा.
हालांकि भज्‍जी के कैरियर की बात करें तो वह भारतीय क्रिकेट में अपना बहुत योगदान दिया है. उन्‍होंने 103 टेस्‍ट में अब तक 417 विकेट लिये हैं. वहीं 232 वनडे में 263 विकेट झटके हैं. इस तरह से भज्‍जी का क्रिकेट कैरियर काफी कुछ कहता है, लेकिन 35 साल के हरभजन सिंह के लिए मौजूदा श्रृंखला उनके कैरियर को दिशा प्रदान कर सकता है. इसे भज्‍जी के लिए आखिरी मौके के रूप में देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें