19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने पर उम्मीदवारों की अजब गजब नौटंकी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर तकरार खत्म हुई तो अब उम्मीदवारों के नाम के एलान के बाद नाराज कार्यकर्ताओं के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कई सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे कार्यकर्ता टिकट ना मिलने पर पार्टी पर ही कई गंभीर आरोप लगा […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर तकरार खत्म हुई तो अब उम्मीदवारों के नाम के एलान के बाद नाराज कार्यकर्ताओं के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कई सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे कार्यकर्ता टिकट ना मिलने पर पार्टी पर ही कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं तो कोई चुपचाप दूसरी पार्टी का रुख कर अपनी ही पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी मे है. ऐसे बागी नेताओं की कमी नहीं है जिन्होंने टिकट ना मिलने के बाद पार्टी के बड़े नेताओं पर आरोप लगाये , कोई टीवी चैनल पर फूटफूट कर रोते हुए अपनी नाराजगी जता रहा है. किसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों के एलान के वक्त ही हंगामा कर दिया और बच्चों की तरह जमीन पर लोटकर रोने लगा, तो कोई सीधे पार्टी को चुनौती देकर उसके खिलाफ प्रचार की तैयारी करके अपना दम दिखाना चाहता है. हर प्रत्याशी अपने तरीके से अपना विरोध जता रहा है. पढ़िये नाराज विधायकों अजब गजब नौंटकी

ससुर से नाराज दामाद
लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान के दामाद इस उम्मीद में थे कि इस बार वह जरूर पार्टी के टिकट से विधानसभा पहुंचेंगे. अनिल कुमार साधु का सपना उस वक्त टूट गया जब उनकी तय की गयी सीट से किसी और को उतारने का फैसला ले लिया गया. अपनी हालत बताते हुए अनील कुमार साधु एक टीवी चैनल पर फूट फूट कर रोये और रामविलास के खिलाफ खूब बयान बाजी की. उन्होंने राजग प्रत्याशियों को हराने के लिए सभी जिलों में दलित सेना के उम्मीदवारों को उतारने की घोषणा की है. साधू ने दलित सेना के सभी जिलाध्यक्षों की बैठक की. बैठक में पार्टी में टिकट के बंटवारे के तरीके के खिलाफ विरोध जताने के लिए रविवार को रामविलास पासवान का पुतला दहन करने का फैसला किया साधू ने कहा कि उन्हें टिकट नहीं दिया गया लेकिन रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस और लोजपा प्रमुख के एक अन्य भाई रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज को टिकट दे दिया गया. उनकी नाराजगी अब पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है
बड़े नेताओं पर लगा गंभीर आरोप
भागलपुर के पीरपैती से भाजपा विधायक अमन कुमार ने टिकट ना मिलने पर बेहद नाराज हुए. उन्होंने सीधे- सीधे इसके लिए भाजपा के दिग्गज नेता शाहनवाज हुसैन पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि शाहनवाज के कारण ही उन्हें टिकट नहीं मिला.अमन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि उन्हें पार्टी की तरफ से पूरा भरोसा मिला था कि उन्हें टिकट मिलेगा इसके लिए चुनाव की तैयारी करने के लिए भी कहा गया था लेकिन ठीक समय पर उनका टिकट कट गया. अमन ने साफ कर दिया कि वह चुनाव लड़ेंगे उन्हें यहां से टिकट नहीं मिलेगा तो वह दूसरी पार्टियों का दरवाजा खटखटायेंगे. अमन ने शाहनवाज पर कई गंभीर आरोप लगाये उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश करके शाहनवाज उन्हें साइडलाइन करना चाहते हैं.
पार्टी के खिलाफ ही प्रचार की तैयारी
पार्टी ने टिकट ना देकर सबसे बड़ी गलती की है. उन्हें अपनी ताकत दिखाने होगी मैं देखता हूं कि पार्टी यहां से चुनाव कैसे जीतेगी. यह कहना है लोकजनशक्ति पार्टी के टिकट से संसद भवन पहुंचे रामा सिंह का वह अपनी पत्नी के लिए टिकट चाहते थे लेकिन लोजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके बाद रामा सिंह पार्टी के खिलाफ खुलकर सामने आ गये उन्होंने पार्टी को वहां से हराने और अपनी ताकत दिखाने का फैसला लिया है. पार्टी के वरिष्‍ठ नेता रहे रामा सिंह ने इसके बाद रविवार को एलान किया कि आने वाले चुनाव में वो लोजपा और एडीए के खिलाफ प्रचार करेंगें. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से हम आहत हुए हैं. पिछले 8 महीनों से जो पार्टी में चल रहा था सभी सदस्‍य उसका विरोध कर रहे थे. हम अब चुनाव में पूरे दम खम से विरोध करेंगे और लोजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
जमीन बेचकर चुनाव के लिए गाड़ी खरीदी, मुझे बर्बाद कर दिया
नरकटिया गंज विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश करते हुए अशोक गुप्ता ने रालोसपा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हंगामा किया उन्होंने उपेन्द्र कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, इनके कहने पर मैंने जमीन बेचकर गाड़ी खरीद ली मुझे चुनाव की तैयारी के लिए कहा गया था. मुझे बर्बाद कर दिया गया है मेरे बेटे भीख मांगेंगे. अपनी व्यथा बताते हुए अशोक गुप्ता फूट फूट कर रो रहे थे . युवक नरकटिया सीट से अपनी उम्‍मीदवारी का दावा कर रहा था और कह रहा था कुशवाहा ने अपने समधी को उस सीट से टिकट दिया है. जबकि पहले से उस व्‍यक्ति को टिकट देने की बात की गयी थी. व्‍यक्ति ने अपनी दावेदारी पेश करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस वाले हॉल में लेट गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें