Advertisement
एयरपोर्ट पर बैग से मिला 30 लाख कैश
पटना : दिल्ली की जेट एयरवेज-730 से पटना एयरपोर्ट पहुंचे एन श्रीधर के बैग से एयरपोर्ट सुरक्षा ऑथोरिटी ने 30 लाख रुपये कैश बरामद किया. रविवार की दोपहर पैसा उस समय बरामद किया गया, जब वह फ्लाइट से उतरने के बाद बाहर निकलने के लिए बैग चेक करा रहे थे. पैसा मिलने के बाद पटना […]
पटना : दिल्ली की जेट एयरवेज-730 से पटना एयरपोर्ट पहुंचे एन श्रीधर के बैग से एयरपोर्ट सुरक्षा ऑथोरिटी ने 30 लाख रुपये कैश बरामद किया. रविवार की दोपहर पैसा उस समय बरामद किया गया, जब वह फ्लाइट से उतरने के बाद बाहर निकलने के लिए बैग चेक करा रहे थे. पैसा मिलने के बाद पटना पुलिस व इनकम टैक्स के पदाधिकारियों को बुलाया गया. उसे एयरपोर्ट के अंदर ही रखा गया और दोपहर से ही पूछताछ की गयी, जो देर शाम तक चली. पुलिस ने पैसे जब्त कर लिये और उन्हें हिरासत में रखा गया है. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि एन श्रीधर सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारी हैं. पैसा निर्माण कंपनी का बताया जा रहा है. पुलिस कंपनी के ऑनर से बात कर रही है. पुलिस का कहना है कि इनकम टैक्स के पदाधिकारी जो रिपाेर्ट देंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
वाहन चेंकिग में 95 हजार बरामद : मसौढ़ी़ पुनपुन पुलिस ने रविवार को पोठही सूर्य मंदिर के पास वाहन चेंकिग अभियान चलाया. इस दौरान एक वाहन से पुलिस ने 95 हजार रुपये बरामद किये़ हालांकि, जांचोपरांत उक्त पैसा एक कंपनी के कर्मचारी का निकला, जो तसीली कर वापस पटना लौट रहा था़ इस संबंध में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि उक्त राशि एक कंपनी के कर्मचारी की थी, जिसे बाद में लौटा दिया गया़
राजधानी में 90 कार्टन शराब व बियर बरामद
चुनावी तैयारियों के बीच वाहन चेकिंग अभियान जोरों पर है. पटना पुलिस को इसमें कामयाबी भी मिल रही है. बाइक की डिक्की व चारपहिया वाहनों से मोटी रकम व अवैध शराब की सप्लाई करनेवाले पकड़े जा रहे हैं. रविवार को भी इस कड़ी में सगुना मोड़ से अंग्रेजी शराब व कंकड़बाग से बियर बरामद हुई है. सूत्रों के दानापुर पुलिस दोपहर में सगुना मोड़ पर चेकिंग के दौरान टेंपो की तलाशी ली गयी, तो उसमें छोटे-छोटे कार्टन में अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इसमें कुल चार ब्रांड की शराब थी. पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है. वहीं कंकड़बाग पुलिस ने चेकिंग के दौरान कॉलोनी मोड़ से एक टेंपों में ले जाये जा रही 80 कॉटूर्न बियर को पकड़ा. वाहन काे सीज कर लिया गया है. इसके अलावा पालीगंज, मसौढ़ी, मनेर, बाढ़ इलाके में चेकिंग की गयी. इस दौरान एक टेंपो से महुआ की 120 लीटर शराब, महुआ, लहन को मनेर पुलिस ने पकड़ा. एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement