11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढे में बेहोश पडे व्यक्ति पर मुरम डालकर बना दी सडक, मौत

कटनी (मप्र) : बेहोश पडे 45 वर्षीय एक व्यक्ति पर सडक बनाने के दौरान कल कथित तौर पर मुरम डालकर पाट दिये जाने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने सडक निर्माण कंपनी के डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) कमला जोशी ने आज बताया कि मृतक की पहचान […]

कटनी (मप्र) : बेहोश पडे 45 वर्षीय एक व्यक्ति पर सडक बनाने के दौरान कल कथित तौर पर मुरम डालकर पाट दिये जाने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने सडक निर्माण कंपनी के डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) कमला जोशी ने आज बताया कि मृतक की पहचान बहोरीबंद तहसील के खडरा गांव के निवासी लटोरी बर्मन के रूप में की गयी है. वह शुक्रवार शाम को कुंआ गांव में मेला देखने गया था. वहां से वापस लौटने के दौरान काफी नशे में होने के कारण वह निर्माणाधीन सडक पर मौजूद गड्ढे में गिर गया.

उन्होंने बताया कि इसके बाद सडक निर्माण में लगे डम्पर ने रात में उस पर मुरम डाल दी और रोड रोलर ने मुरम को समतल कर बर्मन को कथित तौर पर दफन कर दिया. उन्होंने कहा कि दूसरे दिन सुबह जब बर्मन घर नहीं पहुंचा तो परिजन ने उसकी खोज की तब देखा घर के सामने निर्माणाधीन सडक पर मलबे में बहुत खून और युवक की चप्पले पडी हुई थीं.

जब गौर से पास जाकर देखा तो उसका शव सडक के मलबे की नीचे दबा हुआ था. जोशी ने बताया कि पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर इसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सडक बनाने वाली कंपनी के डम्पर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 304 (ए) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामला की विस्तृत जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें