सिलीगुड़ी. संदीपजी रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट ‘मेफेयर ग्रीन्स’ को भारत की जानी-मानी रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने 6 स्टार रेटिंग दी है. वहीं ‘मेफेयर ग्रीन्स-2’ और ‘मेफेयर पाराडाइज’ को क्रिसिल ने 5 स्टार रेटिंग दी है. ये प्रोजेक्ट उत्तर बंगाल में रियल एस्टेट के क्षेत्र में उत्कृष्टता का नया पैमाना बनाने के लिए तैयार है.
क्रिसिल से मिली शानदार रेटिंग पर संदीपजी रियल एस्टेट के निदेशक संदीप गोयल ने कहा कि इतनी प्रतिष्ठित रेटिंग फर्म से स्टार रेटिंग का प्रमाण-पत्र मिलना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. हम पर लोगों का जो विश्वास है, उसे इससे और मजबूती मिलेगी. साथ ही हमें और अधिक गुणवत्तापूर्ण प्रोजेक्ट लोगों तक पहंंुचा पाने और ग्राहकों को और अधिक संतुष्ट कर पाने के लिए काम करने की प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमने जाने-माने आर्किटेक्ट कमल माहेश्वरी (माहेश्वरी ऐंड एसोसिएट्स, कोलकाता), केके राय (ग्रीन आर्किटेक्चर कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड, सिलीगुड़ी), स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट (एड्रायट कंसल्टेंट, कोलकाता), लैंडस्केप कंसल्टेंट (ला विस्टा, नई दिल्ली) के साथ मिलकर एक टीम बनायी है.
क्रिसिल की रियल एस्टेट रेटिंग के सहायक निदेशक अनिरुद्ध अग्रवाल ने कहा कि क्रिसिल एक शहर के रियल एस्टेट प्रोजेक्टों का सभी मानकों पर आंकलन करती है, ताकि ग्राहकों को सही और गुणवत्तापूर्ण प्रोजेक्ट चुनने के लिए एक पैमाना मिल सके. रेटिंग के समय एजेंसी प्रोजेक्ट के कानूनी दस्तावेजों, निर्माण संबंधी जोखिम और उनकी आर्थिक स्थिति, बिल्डर के पुराने रिकार्ड वगैरह को देखती है.