14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुपुदाना: सांडे मुंडा ने पुलिस पूछताछ में स्वीकारा, गेंदा सिंह के इशारे पर हुआ था डबल मर्डर

रांची: तुपुदाना में जमीन कारोबारी राकेश के बॉडीगार्ड और चालक की हत्या गेंदा सिंह के इशारे पर हुई थी. गेंदा सिंह ने हत्या की सुपारी विलेज रिपब्लिकन गार्ड ऑफ इंडिया के सरगना सांडे मुंडा को दी थी. शनिवार को पुलिस के सामने सांडे मुंडा ने दोनों की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. […]

रांची: तुपुदाना में जमीन कारोबारी राकेश के बॉडीगार्ड और चालक की हत्या गेंदा सिंह के इशारे पर हुई थी. गेंदा सिंह ने हत्या की सुपारी विलेज रिपब्लिकन गार्ड ऑफ इंडिया के सरगना सांडे मुंडा को दी थी. शनिवार को पुलिस के सामने सांडे मुंडा ने दोनों की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है.

पूछताछ में सांडे मुंडा ने पुलिस को बताया कि गेंदा सिंह की जमीन को लेकर राकेश राम के साथ विवाद चल रहा था. इसी वजह से गेंदा सिंह राकेश को रास्ते से हटाना चाहता था. गेंदा सिंह ने राकेश की हत्या के लिए मुझे सुपारी दी थी. घटना के दिन उसने समझा कि कार में राकेश भी है. इस वजह से उसने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिल कर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें राकेश के बॉडीगार्ड मनोहर और चालक राजेंद्र को गोली लग गयी, जिस कारण दोनों की मौत हो गयी. उसे बाद में यह जानकारी मिली कि राकेश ने जिसे मारने के लिए सुपारी दी थी, वह जीवित है.
सांडे मुंडा ने पूछताछ में अपने सहयोगी शूटर और तीन चार अन्य लोगों के नाम भी पुलिस को बताये हैं. जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. पूछताछ के बाद सांडे मुंडा को जेल भेज दिया गया.
क्यों और कैसे हुई थी हत्या
उल्लेखनीय है कि गत शनिवार की रात तुपुदाना चौक पर राजेंद्र और मनोहर की हत्या कर दी गयी थी़ हत्या की घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया था. हत्या के बाद यह बात सामने आयी थी कि अपराधियों के टारगेट पर खुद राकेश थे़, लेकिन वे घटना के दौरान कार में मौजूद नहीं थे. घटना के बाद यह बात सामने आयी थी कि बालशृंग में जमीन को लेकर गेंदा सिंह और राकेश राम के बीच विवाद था. यह भी बात सामने आयी थी कि हत्या की घटना के करीब 10 दिन पहले गेंदा सिंह के लोगों ने बिरसा चौक के पास राकेश राम को जमीन छोड़ देने और रंगदारी के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की थी. हत्या के बाद पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल होने के आरोप में गेंदा सिंह गिरोह के रंजीत, निर्मल, ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया था. तीनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात अस्वीकार करते हुए पुलिस को यह बताया था कि राकेश का जमीन को लेकर विवाद गेंदा सिंह के साथ था. जमीन विवाद के कारण ही दोनों की हत्या हुई है. पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया था, उनके खिलाफ हत्या की घटना में शामिल होने के आरोप में केस दर्ज था. इसलिए तीनों को जेल भेज दिया गया.
जेल से तैयार हुई थी हत्या की योजना
तुपुदाना डबल मर्डर में एक बार फिर से यह बात सामने आयी है कि जेल से गेंदा सिंह ने राकेश की हत्या की योजना तैयार की थी. बताया जाता है कि पूर्व में कुछ लोग गेंदा सिंह से मिलने जेल गेट पहुंचते थे. जिनके जिरये गेंदा सिंह से सांडे मुंडा ने संपर्क किया था. इसके बाद उसे हत्या की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. हत्या के लिए गेंदा सिंह के लोगों ने सांडे को एडवांस में रुपये भी दिये थे. इसके अलावा जमीन विवाद से संबंधित अन्य काम के लिए बाद में रुपये देने की बात हुई थी. हत्या की घटना के बाद वह खूंटी भाग गया था. बाद में वह फिर तुपुदाना लौट आया.
खूंटी साथ चलने की बात पर लगा गिड़गिड़ाने
पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि सांडे और उसके गिरोह के लोगों के पास हथियार है. सांडे ने हथियार खूंटी में छिपा रखे हैं. इसलिए पुलिस उसे साथ लेकर छापेमारी के लिए खूंटी जाना चाहती थी. जब पुलिस ने सांडे को खूंटी चलने के लिए कहा, तब वह गिड़गड़ाने लगा. उसने कहा कि वहां मेरे कई दुश्मन हैं. मुझे साथ लेकर वहां मत जाइये. मैं सबकुछ रांची में ही बातने को तैयार हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें