पटना: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार में पार्टी के चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. पश्चिमी चंपारण में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ वक्त पहले मैंने संसद में सूट-बूट की सरकार की बात उठाई थी और कहा था कि यह गरीबों की नहीं, सूट-बूट की सरकार है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि मोदी जी चाय बेचते थे और जब पीएम बने तो पंद्रह लाख का सूट पहन लिया. एनडीए सरकार पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी अगर रोजगार की बात करनी है तो युवाओं व मजदूर वर्ग से जाकर बात करे. स्वच्छ भारत की बात करनी है तो सफाई करने वालों से बात करो.
महात्मा गांधी को किया याद
राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी पहले सूट पहनते थे. वे साउथ अफ्रीका में सबसे बड़े वकील थे, सूटबूट में कचहरी जाते थे. पर, पहले उनका सूट उतरा, फिर शर्ट उतरी. उनके संग्राहलय में जायें तो आपको दो-तीन चीजें दिखायी देती हैं. चश्मे, छड़ी ही दिखाई देती है. एक आदमी जो सूट पहनता था, उसने उसे छोड दिया. उन्होंने कहा कि मैंने संसद में यही मुद्दा उठाया कि यहां सूट-बूट की सरकार है. उन्होंने मैदान की ओर इशारा करते हुए कहा कि यहां देखिए लोग बिना शर्ट के धोती, गमछे व पायजामे में हैं.
पीएम मोदी गरीबों से नहीं, सूट-बूट वालों से हैं मिलते
राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी पहले चाय वाले थे और समय बीतने के साथ ही उनके कपड़े बेहतर होते गये. उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी पीएम बने तो पंद्रह लाख का सूट पहन लिया. अब पीएम मोदी गरीबों से नहीं, बल्कि सूट-बूट वालों से मिलते हैं. उन्होंने पीएम मोदी द्वारा किये गये वादों पर भी सवाल उठाये.
एनडीए सरकार ने किसी को नहीं दिया रोजगार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार आपसे आपकी जमीन छीनकर आपको रोजगार देना चाहती है. एक साल पूरा होने पर भी मोदी सरकार ने किसी को रोजगार नहीं दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री रमन सिंह, शिवराज सिंह और वसुंधरा राजे के अलावा सुषमा स्वराज पर सवाल उठाते हुए कहा, हमने महागंठबंधन इसलिए बनाया ताकि सूट-बूट वाले लोगों एवं इनकी सरकार से बिहार की जनता को बचाना जा सके. यहां भाजपा की सरकार आने पर दिल्ली व गुजरात से सूट-बूट वाले आकर लोगों से उनकी जमीनों को छीनेंगे.
मोदी के स्वच्छता अभियान पर उठाया सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि अगर हिंदुस्तान को साफ करना चाहते हो, तो स्वच्छता कर्मचारी से बात करो, वह बतायेगा स्वच्छता कैसे आयेगी.
एनडीए सरकार की नीतियां किसान विरोधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कहते हैं कि आप यह जमीन हमें दे दो, तब हम विकास लायेंगे और जब विकास लायेंगे तब बिहार के युवाओं को खूब रोजगार मिलेगा. लेकिन हम जमीन नहीं जाने देंगे. जब गांधी जी यहां आये थे, तो उन्होंने देखा कि किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं और किसानों से उनकी जमीन अंगरेज छिन लेते हैं. अब मोदी जी की सरकार यही चाहती है, वह आपकी जमीन छिनना चाहते हैं, इससे आपका रोजगार छिन जायेगा.
भाजपा शासित राज्यों पर निशाना
राहुल गांधी ने भाजपा शासित राज्यों के बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधा. कहा राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाएं वापस ले ली गयीं. छत्तीसगढ में पीडीएस में चावल घोटाला हुआ. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी पत्नी ने व्यापमं घोटाले के जरिये पूरी चिकित्सा बहाली सेवा को बेच दिया. राजस्थान में वसुंधरा राजे ललित मोदी की बिजनेस पार्टनर हैं. और, यहां मोदी जी कहते हैं कि न खाउंगा और न खाने दूंगा. हम गरीबों की रक्षा करना चाहते हैं.
कांग्रेस को जितायें
आरएसएस एवं भाजपा पर हमला तेज करते हुए उन्होंने कहा कि ये दोनों चुनाव नजदीक आने पर एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ायेंगे. हमें जिताइए. कांग्रेस को जितायें व गरीबों की सरकार बनायें.