भागलपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए की ओर से शीट शेयरिंग का ऐलान किये जाने के बाद से ही प्रमुख घटक दलों के भीतर सीटों को लेकर आंतरिक कलह जारी है. सीटों पर दावेदारी को लेकर लोजपा में भी घमासान मचा हुआ है. लोजपा के प्रमुख नेता रामा सिंह के बाद अब अन्य सांसद भी विद्रोह की राह पर चल पड़े हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक मुंगेर से लोजपा की सांसद वीणा देवी ने जमालपुर सीट पर अपना दावा ठोक दिया है. उन्होंने अपने करीबी के लिए इस सीट से दावेदारी पेश की है. इतना ही नहीं सांसद वीणा देवी ने पार्टी को चेताया है कि अगर इस सीट के लिए शुक्र वार 11 बजे तक फैसला नहीं लिया जाता तो वह देर रात तक पार्टी से अपना इस्तीफा दे सकती हैं.
गौर हो कि एनडीए के प्रमुख घटक दल लोजपा की ओर से आज बिहार विस चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किया जायेगा. लोजपा को गठबंधन में 40 सीटें मिली हुई हैं. जिसमें से 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन गयी है और आज इसका औपचारिक ऐलान कर दिया जायेगा. सुबह 10 बजे रामविलास पासवान के बेटे और पार्टी के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान और पासवान के दूसरे भाई पशुपति पारस उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेंगे. इससे पहले गुरुवार को लोजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें रामविलास पासवान, पशुपति पारस, रामचंदर सिंह, सूरजभान समेत 11 सदस्यों ने भाग लिया. उल्लेखनीय है कि लोजपा के भीतर टिकट बंटवारे पर जारी आंतरिक कलह के बीच पार्टी के प्रमुख नेता रामा सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी में पासवान और उनके परिवार का ही पूरी तरह कब्जा है.