वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. वे यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. वे पूरे नौ घंटे अपने निर्वाचन क्षेत्र रहेंगे. प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
प्रधानमंत्री के इस दौरे के मद्देनजर कुछ कार्यक्रम तय हैं. वे छावनी क्षेत्र में रिक्शा और ठेले वालों से रूबरू होंगे. इस मौके पर वे छह सौ लोगों में रिक्शा और ठेला आदि वितरित करेंगे.
प्रधानमंत्री के अन्य कार्यक्रमों में रिंग रोड और फोरलन रोड की आधारशिला रखना भी है. अपने दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री एक रैली को भी संबोधित करेंगे.
गौरतलब है कि वाराणसी के लोगों को प्रधानमंत्री के दौरे का बेसब्री से इंतजार हैं. इससे पूर्व नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन के जन्मदिवस पर वाराणसी आये थे.