पॉर्न देखने के शौकीनों के लिए बुरी खबर है. एक ऐसा एप्प है, जो इंस्टॉल होने के दौरान गुपचुप तरीके से यूजर की तसवीर खींच लेता है और बाद में फिरौती मांगता है. साइबर सिक्योरिटी फर्म जेडस्केलर ने पाया है कि नये किस्म का मालवेयर पॉर्नोग्राफी के जरिये लोगों को इसे डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने के लिए आकर्षित करता है.
इसके बाद यह लोगों की तसवीरें खींच लेता है. फोन को हैक कर लेता है और पेपॉल के जरिये फिरौती के रूप में 500 डॉलर (32 हजार 500 रु पये) की फिरौती मांगता है. एप्प पॉर्न वीडियो प्लेयर है, जिसे एडल्ट प्लेयर के नाम से जाना जाता है. यह एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह गूगल इंक की ओर से एंड्राइड एप्प स्टोर में लिस्टेड नहीं है.