नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट में अनिल कुंबले की कमी को पूरा करने वाले ऑफ स्पिनर आर अश्विन आज 29 साल के हो गये. आर अश्विन का आज जन्मदिन है. अश्विन का जन्म आज के ही दिन तमिलनाडु में हुआ था. 6 फीट और दो इंच के इस गेंदबाज ने भारतीय क्रिकेट के लिए कई कारनामे किये हैं.
जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व रिकार्डधारी ऑफ स्पिनर अनिल कुंबले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषण की तो लगा कि अब भारतीय क्रिकेट में स्पिनरों की सुखाड़ आ गयी. खासकर ऑफ स्पिन के मामले में. लेकिन 2010 में आर अश्विन जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कदम रखे और अपना स्पिन का जादू दिखाने लगे तो लगा जैसे भारतीय क्रिकेट में अनिल कुंबले का फिर से अवतार हो गया है.
आर अश्विन जैसे-जैस क्रिकेट में पुराने होते जा रहे हैं उनकी गेंदबाजी में पैनापन नजर आने लगा है. आर अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर अपना स्थान बना चुके हैं. कई मौके पर अश्विन ने अपने बल्ले का जौहर दिखाया है. आइये जानते हैं आर अश्विन से जुड़ी दस बड़ी बातें.
1. आर अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को तमिलनाडु में हुआ था.
2. आर अश्विन ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. 2011 में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा, वेस्ट इंडिज के खिलाफ.
3. अश्विन ने अब तक कुल 28 टेस्ट और 99 वनडे मैच खेले हैं. 28 टेस्ट मैच में 145 विकेट, 1103 रन बनाये हैं. टेस्ट में अश्विन ने दो शतक और 5 अर्धशतक भी लगाये हैं. टेस्ट में अश्विन का बेस्ट गेंदबाजी आंकडा है 103 रन देकर 7 विकेट. इसके अलावा 99 वनडे मैच में अश्विन ने 139 विकेट और 657 रन बनाये. वनडे में अश्विन ने एक अर्धशतक लगाये हैं. वनडे में अश्विन का बेस्ट गेंदबाजी है 25 रन देकर 4 विकेट.
4. अश्विन भारत की ओर से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन ने महज 18 टेस्ट मैच में 100 विकेट के आंकड़े को छूआ. इसके अलावा अश्विन सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज भी हैं. सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज इंग्लैंडड के जी लेहमैन हैं. लेहमैन ने महज 16 टेस्ट मैच में यह आंकड़ा छूआ था.
5. अश्विन भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने एक मैच में बल्ले से शतक और गेंदबाजी में पांच विकेट झटके. वेस्टइंडिज के खिलाफ 2011 में अश्विन ने यह कारनामा किया था. इस मैच में अश्विन ने 103 रनों की पारी खेली और 156 रन देकर 5 विकेट भी लिये थे.
6. सातवें विकेट के लिए अश्विन और रोहित शर्मा ने रिकार्ड 280 रन की साझेदारी निभायी थी और महेंद्र सिंह धौनी और वीवीएस लक्ष्मण के बीच 259 रन की साझेदारी के रिकार्ड को तोड़ा.
7. डेब्यू मैच में मैन ऑफ दी मैच बनने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं आर अश्विन.
8. आर अश्विन को शानदार खेल के लिए 2014 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
9. 2010 में आर अश्विन को पॉली उमरीगीर टॉफी के लिए चुने गये.
10. आर अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते आये हैं.