सेविका थी मृतक मकु सोरेन
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत झनकपुर पंचायत के पालाजोरी-रायबांध गांव में मंगलवार की देर रात एक जहरीले सांप के डंसने से मकु सोरेन (52) व उसकी नातिन नमिता मरांडी (7) की मौत हो गयी. मृतक महिला आंगनबाड़ी केेंद्र की सेविका थी. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों एक साथ सोयी हुई थी, रात में सोये में दोनों को विषैला करैत ने दंश मार दिया. इससे दोनों की मौत हुई.
बच्ची ने किसी चीज के काटने की शिकायत भी की थी. बाद में घरवालों की नजर विषैला करैत सांप पर पड़ा. घबराये परिजनों ने पहले सांप को लाठी डंडा से मार दिया. उसके बाद गंभीर स्थिति में दोनों का इलाजके लिए देवघर ले गया लेकिन वहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आस-पास गांव के ग्रामीणों की भीड़ जुटी.
परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया.
विधायक ने दु:ख व्यक्त किया : विधायक बादल पत्रलेख ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त किया. परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. प्रखंड प्रमुख नवनीता सोरेन ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर दु:ख व्यक्त किया.