पटना. पटना में विधानसभा चुनाव के लिए एक अक्तूबर से नॉमिनेशन का काम शुरु हो जायेगा. नामांकन प्रक्रिया को बेहतर ढंग से अंजाम देने के लिए सभी रिटर्निंग अफसर को बुधवार को समाहरणालय सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. सभी को बताया गया कि नामांकन आठ दिनों तक चलेगा. इस दौरान उन्हें अपने काम को बेहतर ढंग से पूरा करना है.
नामांकन खत्म होने के बाद एक दिन स्क्रूटनी होगी. इसके बाद नाम वापसी के लिए तीन दिनों का समय प्रत्याशियों को मिलेगा. 28 अक्तूबर को पटना में चुनाव होंगे. विधानसभा चुनाव के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रशासन ने इस संबंध में औपचारिक रूप से काम करना शुरू कर दिया है.