14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले कार्यकर्ताओं पर किया हमला, आधा दर्जन जख्मी

मसौढ़ी़ : बुधवार को भाकपा माले की जन प्रतिवाद सभा में शामिल होने आ रहे माले कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते में रोक कर कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग की़ इस घटना में भाकपा माले की महिला नेत्री सुनीता देवी के साथ उदित मांझी, मरक्षिया देवी, रामप्रवेश रविदास, रामाश्रय रविदास और राजू रविदास […]

मसौढ़ी़ : बुधवार को भाकपा माले की जन प्रतिवाद सभा में शामिल होने आ रहे माले कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते में रोक कर कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग की़ इस घटना में भाकपा माले की महिला नेत्री सुनीता देवी के साथ उदित मांझी, मरक्षिया देवी, रामप्रवेश रविदास, रामाश्रय रविदास और राजू रविदास सहित अन्य आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये़ हालांकि पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है़
बता दें कि बुधवार को पभेड़ी मोड़ के पास प्रखंड माले कमेटी की ओर से रसलपुर गांव के विस्थापित बिंद जाति के परिवारों को बसाने की मांग को लेकर जनप्रतिवाद सभा लगायी गयी थी़ अभी सभा शुरू ही हुई थी कि चकरमल गांव से एक ट्रैक्टर पर सवार होकर सभा में शामिल होने आ रहे दर्जनों माले कार्यकर्ताओं को गांव से कुछ दूर बाद रसलपुर गांव के करीब आधा दर्जन लोगों ने घेर लिया और उनकी पिटाई चुन-चुन कर की़ इस दौरान माले कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया़ माले के कुछ लोगों ने जब इसका विरोध किया, तो हमलवार हवाई फायरिंग करते हुए निकल भागे़
इस संबंध में माले नेत्री सुनीता देवी और रामाश्रय दास के बयान पर रसलपुर गांव के लील्लू यादव, लाल बाबू प्रसाद, टेकारी यादव, रामाशीष प्रसाद, धर्मेंद्र यादव व संजय यादव के खिलाफ धनरूआ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ माले ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग की है़
रसलपुर के विस्थापित बिंद परिवारों को जल्द बसाएं : मसौढ़ी धनरूआ के पभेड़ी मोड़ के पास बुधवार को भाकपा माले ने जन प्रतिवाद सभा का आयोजन कर रसलपुर गांव के विस्थापित बिंद जातियों को प्रशासन द्वारा बसाने की मांग की है़
जन प्रतिवाद सभा की अध्यक्षता मुखिया विनोद जनवादी ने की़ सभा को प्रखंड माले सचिव नवल भारती, सत्यनारायण प्रसाद, गोपाल रविदास, देवंती सिन्हा, नागेश्वर पासवान, कमला देवी, विनेश चौधरी, कमलेश यादव आदि ने संबोधित किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें