Advertisement
भाजपा विधायक अमन मिले नीतीश से
पटना. पार्टी से टिकट कटने के बाद पीरपैंती के भाजपा विधायक अमन पासवान ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. 7, सर्कुलर रोड स्थित सीएम हाउस में आधे घंटे तक मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद वे खुश नजर आये. सीएम से जहां उन्हें टिकट का आश्वासन मिला, वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने […]
पटना. पार्टी से टिकट कटने के बाद पीरपैंती के भाजपा विधायक अमन पासवान ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. 7, सर्कुलर रोड स्थित सीएम हाउस में आधे घंटे तक मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद वे खुश नजर आये.
सीएम से जहां उन्हें टिकट का आश्वासन मिला, वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा छोड़ कर जदयू में आनेवाले नेताओं को प्रत्याशी बनाने में अड़ंगा लगा दिया. अमन पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार खुद आश्चर्य में थे और दुखी थे कि मेरा टिकट कैसे कट गया?
उन्होंने मेरी उम्मीदवारी पर विचार करने का आश्वासन दिया है. अब जब भाजपा मुझे अपने लायक नहीं समझती है, तो कहीं-न- कहीं तो दरवाजा खटखटाना तो होगा ही न.
जहां से उम्मीद दिखेगी और उचित लगेगा, राजनीतिक दृष्टि से उसे स्वीकार करूंगा़ इधर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने अमन पासवान के जदयू में शामिल होने के सवाल पर कहा कि हमारे पर ऐसे ही भीड़ है. अब अलग से भीड़ क्यों लगायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement