12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन्फोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी ने कहा, हम रास्ता भटक गये

नयी दिल्ली : दिग्गज आईटी फर्म इन्फोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी यूबी प्रवीण राव ने कहा कि पिछले दो-तीन साल में रास्ता भटकने वाली इन्फोसिस की कमान विशाल सिक्का के हाथ में आने के बाद कंपनी के कर्मचारियों में विश्वास बहाल हो रहा है. यहां सिटी ग्लोबल टेक्नोलाजी कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, […]

नयी दिल्ली : दिग्गज आईटी फर्म इन्फोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी यूबी प्रवीण राव ने कहा कि पिछले दो-तीन साल में रास्ता भटकने वाली इन्फोसिस की कमान विशाल सिक्का के हाथ में आने के बाद कंपनी के कर्मचारियों में विश्वास बहाल हो रहा है.
यहां सिटी ग्लोबल टेक्नोलाजी कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ एक कंपनी के तौर पर हमारे यहां संभावना थी.
हम एक नामी ब्रांड थे और उद्योग में कई चीजें पहली बार करने वाले हम रहे. लेकिन गत दो-तीन वर्षों में हम रास्ता भटक गए थे जिससे कर्मचारियों का मनोबल काफी गिरा और कंपनी छोडकर जाने वाले कर्मचारियों की संख्या में भी तेजी आई.’ राव ने कहा, ‘‘ हालांकि, विशाल के बोर्ड में शामिल होने के बाद पिछले 9 से 12 महीनों में हमारी उपलब्धियां काफी अच्छी रहीं. लोगों में विश्वास बहाल हुआ और लोग भविष्य को लेकर आशान्वित हुए.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें