15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP MLA अमन पासवान ने कहा- राम का पुतला जलाने वाले को शाहनवाज ने दिलाया टिकट

पटना : बिहार विधानसभा चुानव के लिए भाजपा ने मंगलवार की देर शाम अपने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी़ है. इस लिस्ट में पांच मौजूदा विधायकों के टिकट को काट दिया गया है जिससे विधायक नाराज हैं. अपना नाम काटे जाने से नाराज भाजपा विधायक अमन पासवान ने आज बिहार के मुख्‍यमंत्री […]

पटना : बिहार विधानसभा चुानव के लिए भाजपा ने मंगलवार की देर शाम अपने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी़ है. इस लिस्ट में पांच मौजूदा विधायकों के टिकट को काट दिया गया है जिससे विधायक नाराज हैं. अपना नाम काटे जाने से नाराज भाजपा विधायक अमन पासवान ने आज बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. दोनों के बीच मुलाकात करीब आधे घंटे चली. नीतीश से मुलाकात करने के बाद अमन पासवान ने कहा कि मेरा टिकट शाहनवाज हुसैन के कहने पर काटा गया है. उनकी नीयत बहुत गंदी हो चुकी है.

अमन पासवान ने कहा कि मीडिया के माध्‍यम से मैं राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह और नरेंद्र मोदी को कहना चाहता हूं कि वह भागलपुर का सर्वे करवा लें तो उन्हें शाहनवाज हुसैन की छवि का पता चल जाएगा. अमन ने कहा कि यही कारण है भागलपुर की जनता ने उन्हें लोकसभा चुनाव में सबक सिखाया है. शाहनवाज हुसैन ने राम का पुलता जलाने वाले ललन पासवान को टिकट दिलवाया है. वे चाहते हैं कि भाजपा पीरपैंती से हार जाए. ललन पासवान राजद से भाजपा में आए हैं. नीतीश से मुलाकात के संबंध में पूछे जाने पर अमन पासवान ने कहा कि मैंने नीतीश कुमार जी से मुलाकात की और उनसे कहा कि मुझे पीरपैंती से लड़वायें मैं उन्हें यहां से जीत कर दिखलाऊंगा. नीतीश ने उन्हें शाम तक का समय दिया है.

खबर है कि अमन पासवान जदयू का दामन थाम सकते हैं. अमन पासवान पीरपैंती विधानसभा से विधायक हैं लेकिन यहां से अब भाजपा नेता ललन पासवान को टिकट दिया गया है.आपको बता दें कि कल पांच विधायकों के टिकट को भाजपा ने काट दिया था जिनके नाम निम्न हैं. अमन पासवान (पीरपैंती), सोनेलाल हेंब्रम (कटोरिया), सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा (गुरुआ), कन्हैया रजवार (रजौली), ललन कुंवर (तेघड़ा).

इससे पहले कल भाजपा की सहयोगी रालोसपा ने भाजपा की सूची पर नाराजगी जतायी. पार्टी ने कहा कि एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के वितरण को लेकर अब भी बातचीत चल रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्ववाली पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह घोषणा ‘गठबंधन धर्म’ के खिलाफ है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि वे इन 43 सीटों में से कुछ पर चुनाव लड़ना चाहते थे, जिनके लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी के प्रवक्ता फजल इमाम ने चैनलों से बातचीत में कहा कि अभी बातचीत चल रही है.

एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद


सीट फॉर्मूले से हैरान हूं : चिराग

लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा, एनडीए में सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर मतभेद था और बतायी गयी बातों व घोषणा में भिन्नता थी. इसलिए हम सकते में आ गये. हैरान थे.

लोजपा सांसद रामा सिंह ने दिया इस्तीफा

सांसद रामा सिंह ने लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव के साथ लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक व राजस्थान प्रभारी के पदों से त्यागपत्र दे दिया है.

पूर्व मंत्री देवेंद्र यादव ने मांझी का साथ छोड़ा

पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने ‘हम’ की सदस्यता और कोर कमेटी से इस्तीफा दे दिया़ उनके साथ हम के कई अन्य पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें