11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष बने डीआरडीए प्रबंध परिषद के अध्यक्ष

कोडरमा बाजार : डीआरडीए प्रबंध परिषद की बैठक मंगलवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार डीआरडीए के अध्यक्ष जिप अध्यक्ष ही होंगे. इसके पूर्व इस पद की जिम्मेवारी उपायुक्त के पास होती थी. वहीं डीडीसी केके ठाकुर ने डीआरडीए के लिए बनाये गये बायलॉज को […]

कोडरमा बाजार : डीआरडीए प्रबंध परिषद की बैठक मंगलवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार डीआरडीए के अध्यक्ष जिप अध्यक्ष ही होंगे. इसके पूर्व इस पद की जिम्मेवारी उपायुक्त के पास होती थी. वहीं डीडीसी केके ठाकुर ने डीआरडीए के लिए बनाये गये बायलॉज को पढ़ा़ इसके बाद पदाधिकारियों व सभी सदस्यों ने मेज थपथपा कर इसकी संपुष्टि की. इसके बाद उपायुक्त ने डीआरडीए के नये अध्यक्ष के रूप में जिप अध्यक्ष को बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर जिप अध्यक्ष महेश राय ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है, सभी के सहयोग से उसे पूरा करेंगे़
ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य का निर्वाह करते हुए विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे. मौके पर डीआरडीए निदेशक किरण बाला, एलडीएम सुधीर शर्मा, सीएस डा. मधुबाला राणा, सतगांवा प्रमुख करीना देवी, बरही के विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, कोडरमा के विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर, पीओं मनोज कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता अमीत खलको आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें