17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल भवन बनाने के नाम पर 12.62 लाख का गबन

प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत स्कूल के पूर्व व वर्तमान शिक्षा समिति सचिवों पर प्राथमिकी मदनपुर (औरंगाबाद) : औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पड़रावा में 12 लाख 62 हजार 500 रुपये का गबन किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम शर्मा ने मदनपुर थाने में प्राथमिकी […]

प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत स्कूल के पूर्व व वर्तमान शिक्षा समिति सचिवों पर प्राथमिकी

मदनपुर (औरंगाबाद) : औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पड़रावा में 12 लाख 62 हजार 500 रुपये का गबन किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम शर्मा ने मदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल दास, विद्यालय शिक्षा समिति की पूर्व सचिव मानती देवी व वर्तमान शिक्षा समिति सचिव सुनैना देवी को नामजद आरोपित बनाया गया है.

प्राथमिकी में प्रधानाध्यापक ने बताया है कि विद्यालय भवन के निर्माण के लिए रुपये आये हुए थे. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने शिक्षा समिति के पूर्व व वर्तमान सचिव की मिलीभगत से पंजाब नेशनल बैंक, औरंगाबाद में खोले गये स्कूल के बैंकखाते से 11 लाख रुपये की निकासी कर ली. इसके बाद दूसरे दिन एक लाख 62 हजार 500 रुपये की निकासी कर ली गयी, लेकिन स्कूल का भवन नहीं बन सका.

विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में योगदान देने के बाद स्कूल भवन बनाने के लिए रुपये निकालने के लिए पंजाब नेशनल बैंक, औरंगाबाद में गये, तो बैंककर्मियों द्वारा बताया गया कि दो बार में स्कूल के खाते से 12 लाख 62 हजार 500 रुपये की निकासी कर ली गयी है. उन्होंने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी.

इसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल दास, विद्यालय शिक्षा समिति की पूर्व सचिव मानती देवी व वर्तमान सचिव सुनैना देवी प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इस संबंध में मदनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गबन की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. जो लोग दोषी होंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें