18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब की भटि्ठयां ध्वस्त

रतनी/हुलासगंज. अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ जिले में चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में पुलिस ने मंगलवार को आधा दर्जन अवैध शराब की भटि्ठयों को ध्वस्त किया. शकुराबाद थानाध्यक्ष सुमेश्वर लकड़ा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मुरहारा एवं घेजन गांव में छापेमारी की गयी थानाध्यक्ष ने बताया की गुप्त सूचना मिली की उक्त गांव […]

रतनी/हुलासगंज. अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ जिले में चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में पुलिस ने मंगलवार को आधा दर्जन अवैध शराब की भटि्ठयों को ध्वस्त किया.

शकुराबाद थानाध्यक्ष सुमेश्वर लकड़ा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मुरहारा एवं घेजन गांव में छापेमारी की गयी थानाध्यक्ष ने बताया की गुप्त सूचना मिली की उक्त गांव के बाधार में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है जिस पर सैफ जवानों के सहयोग से छापेमारी कर शराब की भटि्ठयों को ध्वस्त किया गया. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही संचालक भाग निकला. हुलासगंज थाने की पुलिस ने सुकियांवा लोदीपुर गांव में छापेमारी कर अवैध शराब की भटि्ठयों को ध्वस्त किया.

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस दौरान 50 ड्राम जावा महुआ नष्ट किया गया. वहीं कलपा थाने की पुलिस ने ककरिया गांव के बाधार में छापेमारी कर अवैध शराब की भटि्ठयों को नष्ट किया. थानाध्यक्ष लाल बहादुर प्रसाद ने बताया कि इस दौरान सात ड्राम जावा महुआ नष्ट किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें