13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा में मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

सीवान : मंडल कारा बंद कैदियों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है. क्योंकि बंदियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जेल में दो चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो मंडल कारा में मंगलवार व शनिवार को पूरे दिन अपनी सेवा देंगे. वहीं प्रत्येक 15 दिन पर एक महिला चिकित्सक […]

सीवान : मंडल कारा बंद कैदियों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है. क्योंकि बंदियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जेल में दो चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो मंडल कारा में मंगलवार व शनिवार को पूरे दिन अपनी सेवा देंगे.

वहीं प्रत्येक 15 दिन पर एक महिला चिकित्सक भी जेल अस्पताल पहुंच कर महिला कैदियों की स्वास्थ्य जांच करेंगी. वहीं डा. एम आर रंजन व डा. श्यामल किशोर को जेल के कैदियों के इमरजेंसी सेवा की जिम्मेवारी सौंपी गई है. जो 24 घंटे ऑन काल उपलब्ध रहेंगे.

प्रभात खबर के सात सितंबर के अंक में प्रकाशित खबर, एक कंपाउंडर के भरोसे है व्यवस्था पर प्रशासन की नींद खुली और जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर सोमवार को सीएस डा. शिव चंद्र झा व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय ने मंडल कारा पहुंच जेल अस्पताल का निरीक्षण किया.

और तत्काल सुधार की कवायद करते हुए चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कर दी. साथ हीं जेल अधीक्षक को यथा संभव स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया. इसके पूर्व मंडल कारा में 700 से अधिक कैदियों की स्वास्थ्य सुविधा एक मात्र कंपाउंडर के भरोसे थी.

और शासन द्वारा चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद करने के आदेश के बाद काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. और जैसे तैसे काम चलाया जा रहा था. जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने जेल अस्पताल में चिकित्सकों के प्रतिनियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे कैदियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने प्रभात खबर की भी सराहना करते हुए कहा कि इस मुद्दे को प्रभात खबर द्वारा जोर शोर से उठाया गया था.

‘बदलाव में नौजवानों की भूमिका अहम’

दरौली : दरौली प्रखंड के कृष्ण्पाली गांव में राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को भाकपा माले द्वारा विधानसभा स्तरीय स्तरीय कैडर कन्वेंशन का आयोजन किया गया़ मुख्य वक्ता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज बिहार बदलाव चाह रहा है़ हमें बिहार को बदलने की जरूरत है, जिसमें नौजवानों व किसानों की भूमिका अहम होनी चाहिए. भाकपा माले इस बदलाव की अगुआई कर रहा है़

भाकपा, माकपा, वामदल सहित छह वामपंथी दल लाल झंडे की एकजुटता के साथ आप लोगो के साथ हैं. केंद्र की एनडीए सरकार व राज्य की नीतीश सरकारें अपने वादों से मुकर कर गलत समझौते कर रही है़ उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में व्यापमं व छत्तीसगढ़ में घोटाला हो रहा है तथा केंद्र की भाजपा सरकार इस पर परदा डालने का काम कर रही है़

उसे उजागर करनेवाले प़त्रकारों को मौत के घाट उतारा जा रहा है़ नौजवान, किसान, गरीब मजदूर को एकजुटता के साथ मौकपरस्तों को जवाब देना होगा़ सत्यदेव राम ने कहा कि हम सब मिल कर बेरोजगार, गरीबों, नौजवानों के हक की लड़ाई लड़ सकते है़

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया व मंच संचालन शिवनाथ राम ने किया़ मौके पर मालती राम, नंदकिशोर प्रसाद, यमुना प्रसाद, युगुल ठाकुर, बच्चा प्रसाद, अनिल यादव, लालबहादुर भगत, रामाजी चौधरी, योगेंद्र यादव, कुमांती राम, अनिल राम, साधु पांडेय, ओमप्रकाश कानू सहित अन्य लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें