13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक हुई. जिसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी की गयी. बैठक आज श्री अमित शाह की अध्‍यक्षता में की गयी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली,केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह […]

नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक हुई. जिसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी की गयी. बैठक आज श्री अमित शाह की अध्‍यक्षता में की गयी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली,केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और चुनाव समिति के अन्‍य सदस्‍य उपस्थि‍त थे.

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं के साथ मंत्रणा की. बैठक के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गयी. भाजपा ने कहा कि इन उम्मीदवारों में 50 फीसदी से अधिक युवा और महिला हैं, जबकि 60 फीसदी उम्मीदवार अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछडे वर्गों के हैं. आज हुई बैठक में पहले चरण,दूसरे चरण और अन्‍य चरण के लिए कुल 43 सीटों पर उम्‍मीदवारों की सूची जारी की गयी है.

प्रथम चरण के लिए 19, दूसरे चरण के लिए 15 और अन्‍य चरण के लिए कुल 9 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा हुई. जिन सीटों के लिए उम्‍मीदवारों का चुनाव हुआ है उसमें.

पहले चरण के लिए

सराय रंजन से रंजीत निर्गुणी, तेघड़ा से रामलखन सिंह, मटिहानी से सर्वेश कुमार सिंह, बेगुसराय से सुरेंद्र मेहता, बखरी (एस सी) से रामानंद राम, परबत्ता से रामानुज चौधरी, बीहपुर से ई कुमार शैलेंद्र, गोपालपुर से अनिल यादव, पीरपैंती से ललन पासवान, बांका से रामनारायण मंडल, कटोरीया (एसटी) निक्‍की हेंम्‍ब्रम, बेलहर से मनोज यादव, मुंगेर से प्रणव कुमार यादव, सुर्यगढ़ा से प्रेम रंजन पटेल, लखीसराय से विजय कुमार सिन्‍हा, रजौली (एससी) से अर्जुन राम, हिसुआ से अनिल सिंह, झाझा से रविंद्र यादव

दूसरेचरण के लिए

रामगढ़ से अशोक सिंह, मोहनीया (एससी) से निरंजन राम, चैनपुर से बृजकिशोर बिन्‍द, सासाराम से जवाहर प्रसाद, दिनारा से राजेंद्र सिंह, नौखा से रामेश्‍वर प्रसाद चौरसिया, काराकाट से राजेश्‍वर राज, अरवल से चितरंजन कुमार, गोह से मनोज शर्मा, नवीनगर से गोपाल सिंह, औरंगाबाद से रामाधार सिंह, गुरुवा से राजीव दांगी, बोधगया ( एससी) श्‍यामदेव पासवान,गया शहर से श्री प्रेमकुमार वजीरगंज से विरेंद्र सिंह.

अन्‍य चरण के लिए

बेतिया से श्रीमति रेणु देवी, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, सीतामढ़ी से सुनील कुमार, बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा, राजगीर से सत्‍यदेव नारायण आर्य, बाकीपुर से नितीन नवीन, कुमरार से अरुण कुमार, पटना साहेब से नंद किशोर यादव, आरा से अमरेंद्र प्रताप सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें