बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के पास दोस्त सलमान खान के लिए वक्त ही नहीं है. तभी तो उन्होंने सलमान की होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘हीरो’ अभी तक देखी नहीं है. सलमान ने फिल्म देखने के लिए शाहरुख से संपर्क किया था लेकिन सलमान को निराशा हाथ लगी. ‘हीरो’ से सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है.
सलमान ने फिल्म के प्रमोशन को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है. वे कई टीवी शो में सूजर और आथिया के साथ नजर आये थे. दर्शकों ने फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. इस फिल्म के गाने को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. फिल्म सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ की रीमेक है. पुरानी ‘हीरो’ में अभिनेता जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
हाल ही में शाहरुख ने सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का फर्स्टलुक जारी किया था. शाहरुख ने सलमान की ‘हीरो’ तो नहीं देखी जिसकी वजह उन्होंने अपना बिजी शेड्यूल बताया लेकिन वे हाल ही में एक पार्टी में मस्ती करते नजर आये.