21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : विषाक्त भोजन खाने से 100 से अधिक बीमार

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले में बीती रात एक भोज के दौरान विषाक्त भोजन खाने के बाद 100 से अधिक लोग बीमार हो गये. तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार की सुबह पीड़ितों को इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक इलाज के बाद कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी […]

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले में बीती रात एक भोज के दौरान विषाक्त भोजन खाने के बाद 100 से अधिक लोग बीमार हो गये. तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार की सुबह पीड़ितों को इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक इलाज के बाद कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. लेकिन अभी भी लगभग पचास लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बीती रात मखदुमपुर के सोलहंडा गांव में आयोजित एक भोज के दौरान पीड़ित लोगों ने खाना खाया था जिसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. आज सुबह सभी पीड़ितों को इलाज के लिये अस्पताल में भरती गया. जानकारी के मुताबिक जिन लोगों ने कम खाना खाया था उनपर विषाक्त भोजन का कम असर पड़ा है और प्रारंभिक इलाज के बाद से उन्हें छुट्टी दे गयी है. लेकिन लगभग पचास लोगों का इलाज अब भी चल रहा है. प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें