मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने सोमवार को पांच उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सभी उग्रवादी संगठन जेजेएमपी से जुड़े हैं. एसपी मयूर पटेल ने बताया कि इनके पास से दो देसी राइफलें, तीन देसी बंदूक, 25 जिंदा कारतूस, संगठन का पैड, पांच वरदी व पाउच बरामद किये गये हैं. इन उग्रवादियों के खिलाफ पलामू के विभिन्न थानों में छह से अधिक मामले दर्ज हैं. ये सभी हुसैनाबाद और छतरपुर इलाके में सक्रिय थे.
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के उग्रवादी जंगल में जमे हुए हैं. अभियान एसपी कन्हैया सिंह के नेतृत्व में छापामारी की गयी. सोमवार की सुबह पांच बजे छतरपुर के दुनदुर स्थित दक्षिणी जंगली क्षेत्र से इन्हें गिरफ्तार किया गया है. इनमें बिहार के कुटुंबा के अमरदीप कुमार, हैदरनगर के कुकही के रविंद्र कुमार रवि, हुसैनाबाद के हिरा सिकनी के लवकुश कुमार, हैदरनगर के बनाही के रविंद्र कुमार व सत्येंद्र पासवान शामिल हैं.
इनकी गिरफ्तारी के बाद इस इलाके से जेजेएमपी का सफाया हो गया है. श्री पटेल ने बताया कि जेजेएमपी के उग्रवादी झारखंड से सटे बिहार के इलाके में भी सक्रिय हैं. पकड़े गये उग्रवादियों ने बिहार में सक्रिय उग्रवादियों के नाम बताये हैं.
बिहार पुलिस को उन नामों की सूची सौपी दी गयी है. पूछताछ के दौरान उग्रवादियों ने बताया कि मोहम्मदगंज से छतरपुर इलाके तक में उनलोगों की सक्रियता है. बिहार में भी वे लोग लेवी वसूलते हैं.