केंद्र सरकार गांवों को शहरों और जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण कार्य चला रही है. कहीं कार्य प्रगति पर है, तो कहीं पूरा हो चुका है.
प्रधानमंत्री की इसी योजना के तहत सरायकेला जिला के राजनगर प्रखंड के भुरकुली गांवमें भी सड़क बनायी गयी. यह सड़क काशीदा, ओटोडीह, विश्रामपुर, झलक, श्यामसुंदरपुर और कीता गांव होते सालूडीह चौक तक जाती है, लेकिन पता नहीं क्यों यह सड़क हम ग्रामीणों से नाराज हो गयी है. मार्च-अप्रैल, 2015 में यह सड़क बन कर तैयार हुई और बरसात आते ही उसमें दरार पड़ गयी.
कहीं सड़क के बीचोंबीच लाल मिट्टी नजर आने लगी, तो कहीं सड़कों पर ही बने गड्ढों में कीचड़ जमा है. यह सड़क पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की कहावत ‘गड्ढों में सड़क या सड़कों पर गड्ढे’ को भी चिढ़ा रही है.
– रामचंद्र मार्डी, सरायकेला