पटना : जदयू कार्यालय हो या फिर 7, सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आवास सभी जगहों पर सोमवार को भी टिकटार्थियों का जमावड़ा दिखा. सीएम हाउस के बाहर जहानाबाद से आये कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी की और श्याम किशोर शर्मा को टिकट देने की भी मांग की.
नीतीश आवास पर पर दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा. करीब दस बजे ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत बिहार सरकार के कई मंत्रियों की बैठक हुई. इसके बाद जदयू व राजद नेताओं के साथ हुई. देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीनों दलों द्वारा सूचियों पर भी जदयू के नेताओं के साथ मंथन किया. वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव होटल चाणक्य में जदयू के कई नेताओं से भी मिले.
सीटों के कई दावेदार भी उनके मिलने पहुंचे और अपनी दावेदारी पेश की. जदयू कार्यालय का भी नजारा इसी तरह रहा. वहां भी जदयू के नेता-कार्यकर्ता की भारी भीड़ दिखी. सभी अपना बायोडाटा देने के साथ-साथ खुद के लिए सीट मांगते दिखे.