पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने आज भाजपा के पितृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर ट्विटर के जरिए करारा प्रहार किया है. उन्होंने आज अपने ट्विटर आकाउंट के जरिये आरएसएस से दो सवाल पूछे हैं. दोनों प्रश्न संघ प्रमुख के पद को लेकर है.
कोई महिला आज तक संघ प्रमुख क्यों नहीं बनाई गई? गैर-ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को संघ प्रमुख क्यों नही बनाया जाता?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 14, 2015
उन्होंने आज ट्वीट किया कि आरएसएस एवं अफवाह व झूठ की उस्ताद पार्टी बीजेपी पिछड़ों एवं दलितो का आरक्षण ख़त्म करने के लिए काम कर रही है. वहीं आरएसएस को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने लिखा कि कोई महिला आज तक संघ प्रमुख क्यों नहीं बनाई गई? गैर-ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को संघ प्रमुख क्यों नही बनाया जाता?
RSS एवं अफवाह व झूठ की उस्ताद पार्टी बीजेपी पिछड़ों एवं दलितो का आरक्षण ख़त्म करने के लिए काम कर रहे है.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 14, 2015
उन्होंने कहा कि आरएसएस एक घोर जातिवादी एवं स्वर्ण पुरुषवादी संगठन है. आरएसएस देश के 80 फ़ीसदी पिछड़ों एवं दलितों को ठगने का काम करता है.
RSS एक घोर जातिवादी एवं स्वर्ण पुरुषवादी संगठन है. आरएसएस देश के 80 फ़ीसदी पिछड़ों एवं दलितों को ठगने का काम करता है.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 14, 2015
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने आरएसएस पर बयान दिया है. इससे पहले भी स्वाभिमान रैली के पूर्व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को ट्विटर के माध्यम से धूल चटाने की बात कही थी. उन्होंने दोनों संगठनों पर निशाना साधते हुए कहा था कि राज्य के ‘डीएनए’ पर टिप्पणी करने वालो (भाजपा) को पटककर पीठ में धूल लगाना है.
पिछले दिनों पटना में आयोजित ‘स्वाभिमान रैली’ से पूर्व लालू प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘रैली के माध्यम से भाजपा को पटककर पीठ में धूल लगा देना है. भाजपा एवं नागपुर की फैक्ट्री वाले (आरएसएस) बिहारियों को जंगली बोलते हैं, बिहारियों का डीएनए खराब बताता है.