17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति: पिछड़ रहे हैं जैक बोर्ड के विद्यार्थी

रांची : शिक्षक नियुक्ति में जैक बोर्ड व राज्य गठन के पूर्व बिहार से मैट्रिक व इंटर पास विद्यार्थी पिछड़ रहे हैं. जिलों में अब तक जारी कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए जो मेरिट लिस्ट जारी हुई है, उसमें अधिकांश जिलों में टॉप में सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड से 10वीं […]

रांची : शिक्षक नियुक्ति में जैक बोर्ड व राज्य गठन के पूर्व बिहार से मैट्रिक व इंटर पास विद्यार्थी पिछड़ रहे हैं. जिलों में अब तक जारी कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए जो मेरिट लिस्ट जारी हुई है, उसमें अधिकांश जिलों में टॉप में सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड से 10वीं व 12वीं पास विद्यार्थी शामिल हैं. रांची जिला में कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्त के लिए जारी मेरिट लिस्ट में टॉप 30 में से 15 अभ्यर्थी सीबीएसइ या आइसीएसइ बोर्ड से 10वीं व 12वीं पास हैं. बोकारो जिले में कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए मेरिट लिस्ट में भी सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड से 10वीं व 12वीं पास अभ्यर्थियों का कब्जा हैं

राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास विद्यार्थियों की सीधी नियुक्ति की जा रही है. शिक्षक नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट में विद्यार्थियों के मैट्रिक, इंटर, स्नातक व शिक्षक प्रशिक्षण का अंक काफी मायने रखता है. मेरिट लिस्ट परीक्षा के अंक को जोड़ कर तैयार किया जा रहा है. मेरिट लिस्ट में सभी बोर्ड के अंक को समान वेटेज दिया जा रहा है. ऐसे में झारखंड बोर्ड के विद्यार्थी सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड अंक के सामने पिछड़ रहे हैं. सीबीएसइ बोर्ड के स्कूल टॉपर का अंक झारखंड एकेडमिक काउंसिल के स्टेट टॉपर के अंक से अधिक हैं. अगर दोनों बोर्ड के विद्यार्थी का अंक देखा जाये, तो वर्ष 2013 की 12वीं की परीक्षा में राजधानी के 95 फीसदी सीबीएसइ स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों का अंक झारखंड एकेडमिक काउंसिल के स्टेट टॉपर से अधिक हैं. इसके अलावा 10 वीं की परीक्षा में लगभग एक हजार विद्यार्थियों को सीजीपीए टेन मिला है. इसका अर्थ है कि एक हजार विद्यार्थी का अंक 95 फीसदी से अधिक है.
आर्ट्स में एक भी विद्यार्थी को 80 फीसदी अंक नहीं
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के एक भी विद्यार्थी को वर्ष 2013 में कला संकाय में 80 फीसदी से अधिक अंक नहीं मिला है. आर्ट्स में स्टेट टॉपर को 76.4 फीसदी अंक मिला है. राज्य में मात्र 75 विद्यार्थी को 70 फीसदी से अधिक अंक मिला है.
सीबीएसइ में स्टेट टॉपर को 95.6 फीसदी अंक
सीबीएसइ बोर्ड में वर्ष 2013 में आर्ट्स में स्टेट टॉपर को 95.6 फीसदी अंक मिला. राज्य में 20 विद्यार्थी को 90 फीसदी से अधिक अंक मिला है. 50 विद्यार्थियों को 80 से 89 फीसदी अंक मिला है. जबकि राज्य के काफी कम सीबीएसइ स्कूल में आर्ट्स की पढ़ाई होती है.
कॉमर्स में मात्र दो को 80 फीसदी से अधिक अंक : इंटर कॉमर्स में वर्ष 2013 में राज्य भर में मात्र दो विद्यार्थियों को 80 फीसदी से अधिक अंक मिला है. राज्य टॉपर को 83 फीसदी अंक मिला है. झारखंड में सीबीएसइ बोर्ड में 1000 से अधिक विद्यार्थियों को 80 फीसदी से अधिक अंक मिला है.
शिक्षक नियुक्ति का फॉर्मूला
शैक्षणिक मेधा अंक के निर्धारण के लिए अभ्यर्थी के मैट्रिक, इंटर एवं शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा के प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़ने के उपरांत प्राप्त योगफल को तीन से भाग देने पर प्राप्त प्रतिशत अभ्यर्थी का शैक्षणिक मेधा अंक निकाला जाता है. वहीं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के लिए मैट्रिक, इंटर, स्नातक, शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा के प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़ने के उपरांत प्राप्त योगफल को चार से भाग देने पर प्राप्त प्रतिशत अभ्यर्थी का शैक्षणिक मेधा अंक निकाला जाता है. कुल मेधा अंक विद्यार्थी के शैक्षणिक मेधा अंक एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा के मेधा अंक का योगफल होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें