नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को अपने जवानों से संवेदनशील सूचनाओं और तस्वीरों को व्हाट्सएप्प और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर साझा करने से बचने को कहा है.
अर्द्धसैनिक बलों के कुछ जवानों को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में अपने अड्डों से कुछ सक्रिय मानवरहित विमान :यूएवी: की तस्वीरें साझा करते पाया गया था, जिसके बाद मंत्रालय की ओर से यह ताजा निर्देश दिया गया. गुणवत्तापूर्ण नक्सल विरोधी अभियानों को शुरु करने के लिए हाल में सुरक्षा बलों की सहायता के मद्देनजर राज्य में यूएवी के बेडे और राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) की अन्य साजो सामान का बड़ा हिस्सा भेजा गया है.