हैदराबाद : केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू ने आज कांग्रेस पार्टी से आग्रह किया कि वह वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को पारित करवाने में सरकार का सहयोग करे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस से इस मुद्दे पर अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने को कहा. उन्होंने कहा कि जीएसटी विधेयक के पारित होने से आर्थिक वृद्धि दर में 1.5-2.0 प्रतिशत तेजी लाने में मदद मिलेगी.
नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, उन लोगों को (कांग्रेस को) यह जान लेना चाहिए कि वे हार चुके हैं और उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को) जनादेश मिल चुका है. मोदी यहां टिके रहने के लिए आए हैं. संसदीय कार्य मंत्री के रुप में, मैं उनसे (कांग्रेस से) अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने तथा संसद में जीएसटी विधेयक को पारित करवाने में सरकार को सहयोग देने का आग्रह करता हूं.
उन्होंने कहा, कांग्रेस को इस विधेयक को पारित करवाने में सहयोग करना चाहिए क्योंकि यह देश के विकास के लिए उपयोगी है. भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर इस साल 7-8 प्रतिशत रहने की संभावना है और अगर यह विधेयक पारित हो गया तो वृद्धि दर में 1.5-2 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है.
नायडू ने कहा कि अगर संसद ने जीएसटी विधेयक को शीतकालीन सत्र में मंजूरी दे दी है तो राज्य विधानसभाओं को इस विधेयक की पुष्टि करनी होगी. मंत्री ने कहा, जब वे (कांग्रेस) सत्ता में थे तो देश को पीछे ले गए और अब जब वे विपक्ष में हैं तो हमें देश को आगे ले जाने से रोक रहे हैं. एक सवाल के जवाब में नायडू ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करता.