15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजग में सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध जारी, मांझी से अब तक नहीं बनी बात

नयी दिल्ली :बिहार में राजग के गठबंधन सहयोगी दल आज शाम तक भी सीट बंटवारे के समझौते पर नहीं पहुंच सके जहां महादलित नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भाजपा की सीटों की पेशकश से ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं. मांझी के सहयोगियों ने कल आगाह किया था कि अगर सम्मानजनक प्रस्ताव […]

नयी दिल्ली :बिहार में राजग के गठबंधन सहयोगी दल आज शाम तक भी सीट बंटवारे के समझौते पर नहीं पहुंच सके जहां महादलित नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भाजपा की सीटों की पेशकश से ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं.

मांझी के सहयोगियों ने कल आगाह किया था कि अगर सम्मानजनक प्रस्ताव नहीं मिला तो वे गठबंधन में बने रहने पर फिर से विचार कर सकते हैं. उन्होंने आज कहा कि भाजपा ने कुछ रजामंदी जताई है लेकिन कुछ मुद्दे अभी अनसुलझे हैं.हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) के अध्यक्ष मांझी ने आज दिन में संवाददाताओं से कहा था कि केंद्रीय मंत्री और बिहार के भाजपा चुनाव प्रभारी अनंत कुमार, केंद्रीय मंत्री ध्रमेंद्र प्रधान और पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ अपनी बैठकों के बाद वह निराश नहीं हैं.
सभी गठबंधन सहयोगियों को स्वीकार्य सीट बंटवारे के समझौते को लेकर वार्ता अब भी जारी है. लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान के रुप में भाजपा के पास एक मजबूत दलित नेता हैं, लेकिन वह महादलित वोटों के लिए मांझी को भी नहीं जाने देना चाहती.पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सीट-बंटवारे की बातचीत पर नजर रखने के लिए अपनी मैसूर यात्रा रद्द कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें