9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोड़ी-सी सतर्कता से बच सकती है जान

पटना: उपभोक्ताओं के जागरूक न होने से हॉकर कई बार एक्सपायरी सिलिंडर की आपूर्ति कर देते हैं. ऐसा गैस सिलिंडर कभी- कभी हादसे का कारण भी बन सकता है. मध्य प्रदेश के झाबुआ में हुई घटना के बाद उपभोक्ताओं को भी अपने गैस सिलिंडर को लेकर चिंता सताने लगी है. कहीं आपके घर पर एक्सपायरी […]

पटना: उपभोक्ताओं के जागरूक न होने से हॉकर कई बार एक्सपायरी सिलिंडर की आपूर्ति कर देते हैं. ऐसा गैस सिलिंडर कभी- कभी हादसे का कारण भी बन सकता है. मध्य प्रदेश के झाबुआ में हुई घटना के बाद उपभोक्ताओं को भी अपने गैस सिलिंडर को लेकर चिंता सताने लगी है. कहीं आपके घर पर एक्सपायरी गैस सिलिंडर तो सप्लाई तो नहीं कर दिया गया है, इसके लिए समय रहते थोड़ी सतर्कता बरतें.
…तो ऐसे पहचानें एक्सपायर्ड सिलिंडर
गैस सिलिंडर के ऊपर लोहे के गोल हैंडिल में तीन पत्तियां जुड़ी होती हैं. एक पत्ती पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है. पत्ती पर ए, बी, सी, डी, के साथ वर्ष अंकित होता है. इस ए का मतलब जनवरी से मार्च, बी अप्रैल से जून, सी जुलाई से सितंबर व डी का अर्थ अक्टूबर से दिसंबर तक है. कोड के साथ साल का भी उल्लेख होता है. गैस सिलिंडर पर यदि डी 14 अंकित है तो उसकी मियाद दिसंबर 2014 में समाप्त हो जायेगी. इसी तरह अगर किसी सिलिंडर में ए 15 लिखा है तो वह मार्च 2015 में एक्सपायरी हो गयी है. इस तरह के सिलिंडर घरों में हैं तो वे खतरनाक साबित हो सकते हैं.
जांच कर लें सिलिंडर
यदि एक्सपायरी सिलिंडर की आपूर्ति हो जाए तो इसकी सूचना देकर उपभोक्ता इसे बदलवा सकते हैं. उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए समय-समय पर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, पर ज्यादातर उपभोक्ता गैस सिलिंडर की सुरक्षा के काम में लापरवाही बरतते हैं.
गाइडलाइन जारी
आइएसपीएल (इंडियन सेफ्टी प्रोफेशनल्स लाइन) अौर इंडियन ऑयल ने घरेलू गैस सिलिंडर की सुरक्षा को लेकर पहले से ही कुछ अहम सावधानियां जारी कर रखी है.
गैस सिलिंडर लेने से पहले उसके लीकेज की जांच कर लें
दो सिलिंडरों को एक साथ न रखें
सिलिंडरों को ज्यादा गरमी से दूर रखें
भरे या खाली गैस सिलिंडर के मुंह पर सेफ्टी कैप लगा कर रखें
गैस सिलिंडर पर रेगुलेटर लगाते या उतारते समय बिजली उपकरण बंद रखें
आइएसआइ मार्क के गैस चूल्हे का प्रयोग करें
गैस सिलिंडर के ऊपरी हिस्से में लिखी एक्सपायरी डेट देख कर ही सिलिंडर खरीदें
सिलिंडर के मुख्य वॉल में लगे रबड़ रिंग या वॉल से छेड़छाड़ न करें
तीन माह में कम से कम एक बार गैस चूल्हे की सर्विसिंग कराएं
भरे हुए गैस सिलिंडर को बंद कमरे में न रखें
घरेलू गैस को गीजर या अन्य किसी काम के लिए प्रयोग न करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें