बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इंडस्ट्री में कई नये चेहरों को लॉन्च करने के लिए मशहुर है. इनदिनों वे अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए लीड अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं. वहीं खबरों के अनुसार सलमान इस फिल्म के लिए एक नये चेहरे की तलाश कर रहे हैं जो कैटरीना कैफ की तरह एक स्टार बन जाये. सलमान-कैटरीना ने फिल्म ‘एक था टाईगर’ में साथ काम कर चुके हैं.
सलमान ने अभिनेत्री डेजी शाह और जरीन खान को भी लॉन्च किया था लेकिन दोनों ही अभिनेत्री कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. वहीं सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के अनुसार सलमान एक ऐसी अभिनेत्री कर तलाश करे जो कैटरीना कपूर की तरह बॉलीवुड में हिट हो जाये. कैटरीना और सलमान कभी एकदूसरे के लिए बेहद खास थे यह बात किसी से छूपी नहीं हैं. फिलहाल कैटरीना रणबीर को डेट कर रही हैं.
फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण, कंगना रनाउत और परिणिति चोपड़ा का नाम सामने आ चुका है लेकिन सलमान किसी नये चेहरे को लाना चाहतें हैं. सलमान इसके अलावा इस साल के अंत में रिलीज होनेवाली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके आपोजिट सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.