Advertisement
करोड़ों की संपत्ति मिली
रिटायर सहायक आयुक्त के ठिकानों पर रात तीन बजे तक चली छापेमारी जमशेदपुर : राज्य उत्पाद विभाग (शराब का कारोबार देखने वाला विभाग) से रिटायर पूर्व सहायक आयुक्त बिहारी लाल मंडल के जमशेदपुर और भागलपुर के ठिकानों पर गुरुवार रात तीन बजे तक छापेमारी चलती रही. इसके बाद खुलासा हुआ है कि करोड़ों की अतिरिक्त […]
रिटायर सहायक आयुक्त के ठिकानों पर रात तीन बजे तक चली छापेमारी
जमशेदपुर : राज्य उत्पाद विभाग (शराब का कारोबार देखने वाला विभाग) से रिटायर पूर्व सहायक आयुक्त बिहारी लाल मंडल के जमशेदपुर और भागलपुर के ठिकानों पर गुरुवार रात तीन बजे तक छापेमारी चलती रही. इसके बाद खुलासा हुआ है कि करोड़ों की अतिरिक्त संपत्ति अर्जित की गयी है. निगरानी विभाग ने छापेमारी में बरामद करीब 35 से अधिक बैंक एकाउंट जब्त कर लिया है.
वहीं बैंकों को उक्त खातों से लेन-देन बंद रखने को कहा गया है. छापेमारी में बरामद गहनों का वैल्यूएशन 45 लाख रुपये किया गया है. बैंक लॉकरों के बारे में पता लगाने की कोशिश हो रही है. जानकारी के अनुसार करीब 54 फीसदी अधिक संपति अर्जित किया गया.
निगरानी एसपी ने की जांच, कुछ सोना नकली पाया गया. सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त बिहारी लाल मंडल के आवास से जब्त 1.25 करोड़ के गहने और अन्य सामान की जांच करने निगरानी एसपी आलोक शुक्रवार को जमशेदुपर पहुंचे़ जांच में करीब 70 लाख के जेवरात असली पाया गया. बैंक एकाउंट में करीब 21 लाख रुपये नकद हैं, लेकिन एकाउंट 2013 तक अपडेट है़. एकाउंट में कुल कितने रुपये जमा हैं, इसके लिए संबंधित बैंक अधिकारियों को पत्राचार किया जायेगा.
संपत्तियों की जांच करायी जायेगी. प्रॉपर्टी के 63 डीड मिले हैं. इनकी जांच चल रही है. इन संपत्तियों का पूरा आकलन नहीं हो पाया है. नये सिरे से प्रॉपर्टी का वैल्यूएशन होगा. इसमें रजिस्ट्रार की मदद ली जायेगी. सभी दस्तावेज का मिलान किया जायेगा.
मां के घर तीन घंटे तक जांच की. पूर्व सहायक उत्पाद आयुक्त बिहारी लाल मंडल के ससुराल से मिले घर में जांच टीम द्वारा की गयी तालाबंदी से ग्रामीणों में आक्रोश है. गांववालों ने बताया कि बिहारी लाल चार भाइयों में सबसे बड़े हैं. उनके तीनों छोटे भाई श्यामलाल मंडल, अरविंद उर्फ घनश्याम लाल मंडल और छोटे लाल मंडल की असमय मौत हो गयी थी.
उनकी मां गंगामणि देवी (90) अपनी पुश्तैनी घर में रहती है. जो जर्जर स्थिति में है. गुरुवार को जांच टीम ने तीन घंटे तक जांच की. इस घर में बिहारी लाल नहीं रहते हैं. उनके ससुराल वाले घर पर जब जांच दल पहुंचा, तो घर में ताला लगा हुआ था. इसके बाद जांच दल ने घर में ताला जड़ सीलबंद कर दिया. इसी का गांववाले विरोध कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement