पटना : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की. 10 सर्कुलर रोड में जाकर उन्होंने लालू प्रसाद से बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. झारखंड मुक्ति मोरचा ने भी बिहार में चुनाव में शामिल होने की घोषणा की थी. यह उम्मीद जतायी जा रहा है बिहार से सटे जिलों की सीटों को लेकर चर्चा की. ऐसे में लालू प्रसाद से उनकी मुलाकात को अहम माना जा रहा है.
पहले चरण में जमुई व नवादा जिले की सीटे शामिल हैं. पिछले विधानसभा में चकाई सीट से झामुमो का उम्मीदवार जीता था जो बाद में जदयू में शामिल हो गया था. हालांकि राजद नेता इसको शिष्टाचार मुलाकात बता रहे हैं.