गया : रामशिला पहाड़ के पास गौतम कुष्ठ अस्पताल के समीप एक मकान में किराये पर रहनेवाले कुष्ठ रोगी विष्णु बहादुर ने अपने पड़ोस में रहनेवाली सात वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. यह घटना मंगलवार की है.
इस घटना से गुस्साये अस्पताल के अन्य कुष्ठ रोगियों ने अपने स्तर से ही आराेपित का सजा देने का मन बनाया और विष्णु बहादुर को बंधक बना कर रखा. गुरुवार को आरोपित को सजा देने के लिए कुष्ठ रोगियों का समूह अस्पताल के पास जमा हुए. तभी इसकी भनक कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर नीहार भूषण को लगी. उन्होंने तुरंत पुलिस की टीम भेज कर आरोपित को गिरफ्तार किया.
इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्ची की मां का आरोप है कि कुष्ठ रोग से पीड़ित विष्णु बहादूर ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शुक्रवार को बच्ची व आरोपित की मेडिकल जांच करायी जायेगी.