Advertisement
प्रभात खबर मॉनसून धमाका के विजेता को मिली बाइक
धनबाद : प्रभात खबर मानसून धमाका ड्रा (1) में निकला प्रथम पुरस्कार बाइक हीरापुर चीरागोड़ा श्मशान रोड निवासी सत्येंद्र कुमार वर्मा को गुरुवार को कोलाकुसमा स्थित प्रभात खबर कार्यालय में दिया गया. बाइक पाकर सत्येंद्र फूले नहीं समा रहे थे. उन्हें बाइक की चाबी व पूरा कागजात सौंपे गये. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर समाचार […]
धनबाद : प्रभात खबर मानसून धमाका ड्रा (1) में निकला प्रथम पुरस्कार बाइक हीरापुर चीरागोड़ा श्मशान रोड निवासी सत्येंद्र कुमार वर्मा को गुरुवार को कोलाकुसमा स्थित प्रभात खबर कार्यालय में दिया गया. बाइक पाकर सत्येंद्र फूले नहीं समा रहे थे. उन्हें बाइक की चाबी व पूरा कागजात सौंपे गये. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर समाचार ही नहीं छापता, बल्कि सामाजिक सरोकार भी बखूबी निभाता है. ‘अखबार नहीं, आंदोलन’ के स्लोगन पर सौ फीसदी खरा उतरता है.
10 साल से पढ़ रहे हैं प्रभात खबर: धनबाद कोर्ट में लॉ क्लर्क सत्येंद्र ने बताया कि वह 10 साल से प्रभात खबर पढ़ रहे हैं. ड्रा के प्रथम पुरस्कार में अपना नाम देख कर खुशी से उछल पड़ा. उन्होंने कहा कि सुबह में जब तक प्रभात खबर नहीं पढ़ता, उन्हें पूरा दिन अधूरा लगता है.
उन्होंने बताया कि प्रभात खबर में राजनीतिक खबरें, क्राइम व आसपास में होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं की बेहतर जानकारी मिलती है. संपादकीय, नॉलेज, खेल पृष्ठ तो लाजवाब रहता है. प्रतिदिन प्रथम पेज पर इतिहास दिया जाता है, जो कि स्टूडेंट्स ही नहीं आम पाठकों के भी बहुत उपयोगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement