Advertisement
टेबुलेशन केंद्र पर छात्र राजद के विवि अध्यक्ष को पीटा
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के परीक्षा भवन स्थित टेबुलेशन केंद्र में घुसने को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ. इसमें छात्र राजद के विवि अध्यक्ष दीपक ठाकुर की जमकर पिटाई हुई. घटना के समय पुलिस के दस जवान मौके पर मौजूद थे. करीब बीस मिनट तक छात्रों के बीच नोक-झोंक व झड़प […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के परीक्षा भवन स्थित टेबुलेशन केंद्र में घुसने को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ. इसमें छात्र राजद के विवि अध्यक्ष दीपक ठाकुर की जमकर पिटाई हुई.
घटना के समय पुलिस के दस जवान मौके पर मौजूद थे. करीब बीस मिनट तक छात्रों के बीच नोक-झोंक व झड़प होती रही, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया. घटना के संबंध मेंविवि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें ड्यूक हॉस्टल के छात्र भोनू सहित दो अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.
छात्र राजद के विवि अध्यक्ष दीपक ठाकुर अपने कुछ साथियों के साथ टेबुलेशन केंद्र पर पहुंचे. वहांमौजूद कर्मियों से उन्होंने चाभी मांगी. इसका मौके पर मौजूद कुछ छात्रों ने विरोध किया.
इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद काफी बढ़ गया, जो मारपीट में बदल गया. दीपक ठाकुर का आरोप है कि आरोपित तीनों छात्र केंद्र पर छात्राओं के साथ बदसलूकी कर रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया. इसी बात को लेकर छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी. घटना के बाद बड़ी संख्या में छात्र केंद्र के अंदर घुस गये.
वे सभी पेंडिंग व नाम सुधार का आवेदन देने आये हुए थे. इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के अंदर घुसने का विवि कर्मियों ने विरोध किया व इसके लिए पुलिस कर्मियों की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहाराया. इस बात को लेकर विवि थाना के दारोगा व विवि कर्मी में विवाद भी हुआ. हालांकि जल्द ही छात्रों को बाहर निकाल कर केंद्र का ग्रिल बंद कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement