नयी दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच डीजी स्तर की तीन दिवसीय वार्ता आज से यहां शुरू हो गयी. इस बैठक में भारत की ओर से बार्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) व पाकिस्तान की ओर से पाक रेंजर के प्रतिनिधि शामिल हैं. इस बैठक में भारत पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही घुसपैठ व युद्धविराम संधि के उल्लंघन सहित सीमा पार आतंकवाद को मुद्दा बनायेगा और पाकिस्तान की उसका असली चेहरा दस्तावेजों के आईने में दिखायेगा. ध्यान रहे कि भारत के सुरक्षा बलों ने हाल के दिनों में पाकिस्तान के दो आतंकी की जिंदा पकडा है.
इस बैठक में भारतीय दल का नेतृत्व बीएसएफ के महानिदेशक डीके पाठक व पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पाकिस्तान रेंजर्स के महानिदेशक मेजर जनरल उमर फारुक बर्की कर रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच यह वार्ता 12 सितंबर तक चलेगी.