Advertisement
सोमनाथ भारती पर पत्नी ने गैर जमानती धाराओं के तहत दर्ज कराया एफआइआर, हो सकती है गिरफ्तारी
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को दिल्ली पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सकती है. उनके खिलाफ उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने गैर जमानती धाराओं के तहत द्वारिका थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. दर्ज मुकदमे में तीन गैर जमानती धाराएं लगायी गयी हैं. ये धाराएं […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को दिल्ली पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सकती है. उनके खिलाफ उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने गैर जमानती धाराओं के तहत द्वारिका थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. दर्ज मुकदमे में तीन गैर जमानती धाराएं लगायी गयी हैं. ये धाराएं हैं : धारा 307 यानी जान से मारने की कोशिश, 406 यानी दहेज उत्पीडन व धारा 403 यानी धोखाधडी के तहत मामला.
सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने कहा है कि उनसे सोमनाथ भारती ने झूठ बोल कर व धोखा देकर शादी की और बाद में उसे प्रताडित करने लगे. मालूम हो कि लिपिका ने इस मामले की शिकायत जून में दिल्ली महिला आयोग से भी की थी.
सोमनाथ भारती फिलहाल दिल्ली विधानसभा के सदस्य हैं और आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काफी करीबी हैं. सोमनाथ भारती का विवादों से पुराना नाता है. उन पर विदेशी नागरिकों से भी उलझने का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement