बारगढ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से 2 दिनों की ओडिशा दौरे पर हैं यहां वे किसानों से मुलाकात कर रहे हैं. किसानों की चौपाल पर राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा लेकिन यहां सब खा रहे हैं सिर्फ किसान नहीं खा रहे हैं.राहुल गांधी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर भी हमला किया और कहा कि नरेंद्र मोदी और पटनायक दोनों दोस्त हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि बहुत हो चुका हम अब किसानों, दलितों और आदिवासियों का शोषण नहीं होने देंगे.
केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार पर किसानों की ‘‘अनदेखी’ करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ‘‘गरीब किसानों से उनकी जमीन छीनकर उसे कारपोरेट को सौंपने’ का प्रयास कर रही है.’ पश्चिमी ओडिशा के इस जिले के देबहाल में ‘किसान बचाओ पदयात्रा’ की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ भाजपा की अगुवाई वाला राजग गरीब किसानों की बेशकीमती जमीन छीनकर उनकी राय जाने बिना उन्हें विस्थापित करना चाहता है. केंद्र किसानों की जमीन कारपोरेट को सौंपना चाहती है.’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हाल ही में बेहद गरीबी के कारण आत्महत्या करने वाले सनांद कथार के परिजनों से मुलाकात के बाद अपनी पद यात्रा शुरू की. राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि किसानों की आत्महत्या के मामले बढ रहे हैं क्योंकि राजग सत्ता में आने के बाद से उनकी अनदेखी कर रहा है. कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार द्वारा किसानों के कल्याण और प्रगति के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों को रद्द करने का केंद्र पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए काम किया और वह जो भूमि अधिग्रहण व्यवस्था लेकर आयी थी उसमें पर्याप्त मुआवजा उपलब्ध कराया गया था. राहुल गांधी ने कहा कि संप्रग सरकार ने किसानों से सलाह मशविरा करने के बाद ही भूमि अधिग्रहण कानून बनाया था लेकिन भाजपा किसानों की राय जाने बिना उनसे जमीन छीनने पर तुल गयी और इस मकसद के लिए दो बार अध्यादेश लाया गया. राहुल गांधी ने कहा कि जमीन देने वाले किसानों के लिए हमेशा कांग्रेस ने बाजार दर पर पर्याप्त मुआवजा दिए जाने का पक्ष लिया. उन्होंने साथ ही कहा कि अधिग्रहित की जाने वाली जमीन से जुडे मजदूरों को भी उचित तरीके से मुआवजा दिया जाना चाहिए लेकिन भाजपा इसके खिलाफ थी.
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार राष्ट्रीय राजमार्गो के दोनों ओर लगती दो किलोमीटर जमीन को भी अधिग्रहित करने की योजना बना रही है. किसानों को देश की रीढ बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को उनके हितों की रक्षा के लिए काम करना चाहिए क्योंकि वे 24घंटे काम कर लोगों का पेट भरते हैं. लेकिन भाजपा सरकार कोई किसान हितैषी काम नहीं कर रही है. इसके विपरीत वह उन्हें उनकी जडों से उखाडने का प्रयास कर रही है. राहुल गांधी ने इस बात को रेखांकित किया कि संप्रग सरकार के शासनकाल में 70 हजार करोड रुपये के किसानों के रिण माफ किए गए थे.
उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई, उर्वरक और अन्य उपकरणों की जरुरत है ताकि वे सही तरीके से फसल उगा सकें. उन्होंने दावा किया कि मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बीच दोस्ती है और दोनों को यह अहसास होना चाहिए कि किसानों का दमन करना आसान नहीं है. भ्रष्टाचार पर भाजपा को आडे हाथ लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले और ललित मोदी प्रकरण को लेकर चुप हैं जिसमें क्रमश: राजस्थान की मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री का नाम जुडा हुआ है. किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र किसानों को उनकी उपज का ना तो उचित मूल्य दे रहा है और न ही भारी बारिश और ओलावृष्ठि के समय में मुआवजा दे रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहां पार्टी पिछले 15 साल से सत्ता से बाहर है.