पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां अब चुनावी दंगल में कूदने के लिए तैयार हैं. तारीखों के एलान के बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं . तारीखों के एलान के साथ ही बिहार में आचार संहिता भी लागू हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने कहा, हम जीत के लिए तैयार है. हमें पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता विकास के लिए वोट करेगी. पढ़िए , एनडीए नेताओं की प्रतिक्रियाएं.
रविशंकर प्रसाद
#BiharPolls की घोषणा का स्वागत है। इस बार बिहार की जनता जातिवाद, भय और भ्रष्टाचार को बिहार से बाहर कर और विकास को अपना कर दीवाली मनाएगी।
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) September 9, 2015
एनडीए में सीटों का बंटवारा अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इस पर जल्द ही फैसला लिया जायेगा. महागंठबंधन के नेता डूबते नांव को छोड़कर भाग चुके हैं. बिहार की जनता बदलाव चाहती है. वह विकास की तरफ देख रही है.हम देश चला रहे हैं कई प्रदेश चला रहे हैं अब बिहार भी चलायेंगे.
सुशील मोदी
हम चुनाव के लिए बहुत पहले से तैयार थे. अगर चुनाव सिर्फ एक चरण में भी होता तो हम इसके लिए तैयार थे. हम चुनाव की तैयारी एक साल से कर रहे हैं. हमारे सामने कोई भी पार्टी हो जितनी पार्टियों का महागंठबंधन हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. सत्ताधारी दल साम,दाम, दंड् भेद से चुनाव जीतने की कोशिश करेगा.
भूपेन्द्र यादव
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रदेश प्रभारी व सांसद भूपेन्द्र यादव ने कहा, चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. जनता अब फैसला करेगी उन्हें जंगल राज का डर सता रहा है. हम बिहार के विकास और परिवर्तन के लिए वोट मांगेंगे. हमारी पार्टी विकास, विश्वास और पारदर्शिता के लिए काम करेगी. नरेंद्र मोदी पर जनता का विश्वास बढ़ा है.
शाहनवाज हुसैन
बिहार चुनाव के तारीखों के एलान के बाद भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही नीतीश के जाने और भाजपा के आने का एलान हो चुका है. बिहार की जनता देख रही है कि लालू यादव और नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को दिया क्या है. प्रधानमंत्री के पैकेज के एलान से लोगों का भरोसा बढ़ा है. एनडीए में शामिल सभी पार्टियां मिलकर लड़ेंगे.
चिराग पासवान
लोजपा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह अबतक तय नहीं हुआ है. हालांकि हम सभी यह मानकर चल रहे हैं कि एनडीए चुनाव लड़ेगा और इसमें शामिल सभी पार्टियों को 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है. हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा हो . हमने सीटों पर चर्चा कीफी देर से शुरू की है इसलिए इसमें वक्त लग रहा है.