क्या आपको किसी भी प्रकार की गंध से तेज़ सर दर्द होता है? क्या आप किसी ख़ास खुशबू के संपर्क में आने से घबराने लगते हैं? क्या आप किसी विशेष गंध की वजह से किसी व्यक्ति से घृणा करते हैं? यदि इस सवालों के जवाब हां हैं तो आप ‘ऑस्मोफोबिया’ के शिकार हैं.
ऑस्मोफोबिया व्यक्ति की अतिसंवेदनशीलता को दर्शाता है. जिसमें व्यक्ति को किसी प्रकार की गंध से घबराहट, सर दर्द, उल्टी होने लगती है. कई बार इस फोबिया के चलते पुराने सर दर्द और माइग्रेन रिवर्स अटैक करते हैं. दरअसल, यह फोबिया व्यक्ति के मानसिक स्तर को दर्शाता है जो व्यक्ति अतिसंवेदनशील है वह किसी भी प्रकार की तेज़ खुशबू या बदबू को सहन नहीं कर पाता और वह घबराने, घृणा करने, तेज़ सर दर्दसे परेशानऔर उल्टी करने लगता है.
दवाओं से ज्यादा इस बीमारी का इलाज थेरेपी और मनोचिकित्सा द्वारा किया जा सकताहै. लेकिन अधिक समस्या होने पर दवा भी ली जा सकती है.
ऑस्मोफोबिया से ग्रसित व्यक्ति को यह थेरेपी लेनी चाहिए
1. ह्यपनोथेरेपी (Hypnotherapy)
2. एनर्जी साइकोलॉजी