पुटकी. डीजीएमएस की टीम ने मंगलवार को पीबी एरिया के पीबी प्रोजेक्ट एवं साउथ बलिहारी खदान में मॉक रेस्कयू ऑपरेशन चलाया. डिप्टी डायरेक्टर जेनरल संजीवन राय के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम पीबी प्रोजेक्ट एवं साउथ बलिहारी कोलियरी पहुंची आैर मॉक रिहर्सल (आपदा प्रबंधन) पर फटाफट बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया.
डिप्टी डायरेक्टर संजीवन राय ने बताया कि रिहर्सल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आपदा की घड़ी में कैसे खदान से श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जाये. डीजीएमएस टीम में डायरेक्टर माइंस सेफ्टी एस बागची, सीआर कुमार समेत धनसार रेस्क्यू एवं मुनीडीह रेस्क्यू से दर्जनों सदस्य थे. मौके पर पीबी एरिया केजीएम केसी मिश्रा, पीओपी कुमार, जेके सिंह, यूनियन प्रतिनिधियों में रामनाथ सिंह, अक्षयवर प्रसाद, जीतेंद्र शर्मा, वृजनंदन पासवान, रामविलास राम आदि मौजूद थे.