कोलकाता. तकनीकी कारण से यदि कोई दुर्घटना होती है, तो उसमें सुधार की गुंजाइस होती है, लेकिन यदि कोई दुर्घटना लापरवाही के कारण होती है, तो वह अक्षम्य है. बेपरवाह और लापरवाह रेलकर्मियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उक्त बातें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने कही हैं. मंगलवार को वह पूर्व रेलवे मुख्यालय में आयोजित रिव्यू बैठक में सभी विभागों के मुख्य अधिकारियों के साथ जोन के सभी मंडलों के मंडल प्रमुखों को संबोधित कर रहे थे.
श्री गुप्ता ने यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अगस्त में हुए लोको और इलेक्ट्रिक इंजन फेल्योर मामलों की जानकारी ली. उन्होंने इस दौरान आसनसोल मंडल में चार, हावड़ा मंडल में दो और सियालदह मंडल में हुए दो लोको फेल्योर मामलों का पूरा ब्योरा लिया.इस दौरान श्री गुप्ता ने दुर्गापूजा के दौरान 44 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाये जाने की जानकारी दी. उन्होंने पूर्व रेलवे के परिचालन विभाग के अधिकारियों को अादेश दिया कि वे पूजा स्पेशल ट्रेनों के ठहराववाले स्टेशनो से संबंधित राज्यों की सरकारों और पुलिस प्रशासन से बात करें. लंबी दूरी की ट्रेनों के निर्वाध परिचलान के लिए लोकल प्रशासन से सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किये जाने का आग्रह किया जाये.
बैठक में हावड़ा से जम्मूतवी तक छह जोड़ी दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया. इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि पूजा के दौरान जम्मू जानेवाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए हमने पहली बार हावड़ा से जम्मूतवी तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.दुर्गापूजा के दौरान मुंबई मेल और पूर्वा एक्सप्रेस में होनेवाली अतिरिक्त भीड़ और लंबी प्रतिक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने हावड़ा-मुंबई और हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के तर्ज पर दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. पूर्व रेलवे द्वारा इन ट्रेनों की घोषणा जल्द की जायेगी.